Tosham Assembly Seat Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा श्रुति चैधरी और कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी दोनों चुनावी रण में उतरे हुए हैं। बता दें कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल परिवार के सदस्य हैं।
दोनों भाई-बहन के बीच निर्दलीय उम्मीदवार
तोशाम सीट से इस बार 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही है। आज के चुनाव रुझानो से यह स्पष्ट हो गया है कि तोशाम सीच किस पार्टी को जीत मिली है। बता दें कि इस सीट पर शशि रंजन परमार भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। जिसकी वजह से भाई- बहन की राह मुश्किल हो गई थी, लेकिन भाजपा प्रत्याशी श्रुति चैधरी की जीत ने बाजी पलट दी है। भाई अनिरुद्ध के साथ शशिरंजन परमार भी पीछे रहे।
चुनाव रुझानों ने साबित किया जीत का परचम किसके नाम
चुनावी जंग के बीच अब तक के रुझानों की बता करें तो तीसरें चरण में कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी को 11582 वोट मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ श्रुति चौधरी को 15367 वोट प्राप्त हुए हैं। ऐसे में श्रुति चौधरी, अनिरुद्ध चौधरी से तीसरे चरण में आगे चल रही हैं।
वहीं तोशाम सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शशिरंजन परमार को तीसरे चरण में 1577 वोट मिले हैं। स्पष्ट है कि श्रुति चौधरी भाई अनिरुद्ध चौधरी और निर्दलीय उम्मीदवार दोनों से आगे चल रही हैं।
चौथे चरण में श्रुति चौधरी को 19430, अनिरुद्ध चौधरी को 16295 वहीं दूसरी तरफ शशिरंजन परमार को 2132 वोट मिले हैं। चौथे चरण में भी श्रुति चौधरी दोनों प्रत्याशियों से आगे चल रही हैं। पांचवे चरण में श्रुति चौधरी को 23905 अनिरुद्ध चौधरी को 20954 और शशि रंजन परमार को 2381 वोट मिले हैं।
छठे चरण में श्रुति चौधरी को 27835,अनिरुद्ध चौधरी को 25764 और शशि रंजन परमार को 2948 वोट मिले हैं। इस चरण में श्रुति चौधरी आगे हैं। सांतवे चरण में श्रुति चौधरी 32816, अनिरुद्ध चौधरी को 30206 और शशि रंजन परमार को 3604 वोट मिले हैं।
आठवे चरण में श्रुति चौधरी को 38591, अनिरुद्ध चौधरी को 32756 और शशि रंजन परमार को 4567 वोट मिले हैं। इस चरण में भी श्रुति चौधरी आगे है।
नौवे चरण में श्रुति चौधरी को 43338, अनिरुद्ध चौधरी को 34673 और शशि रंजन को 6267 वोट मिले हैं।
चुनावी जंग के दसवें चरण में श्रुति चौधरी 48157, अनिरुद्ध चौधरी को 38502 और शशि रंजन परमार को 7499 वोट मिले हैं।
ग्यारहवें चरण में श्रुति चौधरी को 52483, अनिरुद्ध चौधरी को 43011 और शशि रंजन परमार को 8300 वोट मिले हैं। दूसरी तरफ बारहवें चरण में श्रुति चौधरी 56787, अनिरुद्ध चौधरी 46291 और शशि रंजन परमार को 9550 वोट प्राप्त हुए हैं।
अंतिम चरण में भाजपा पार्टी की श्रुति चौधरी को 75728, कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी को 61417 और निर्दलीय उम्मीदवार शशि रंजन परमार को 15776 वोट मिले हैं। अंतिम चरण से स्थिति साफ है कि तोशाम से भाजपा पार्टी की प्रत्याशी दोनों उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए आगे निकल गई हैं। यानी तोशाम विधानसभा सीट से श्रुति चौधरी विजयी हुई हैं।