बिजली बिलों को लेकर बवाल: भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला पर भड़के सीएम नायब सैनी, बोले- अपने गिरेबान में झांकिये

Electricity Bill Controversy: हाल ही में हरियाणा में बिजली बिल की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। इसी बीच पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम सैनी हिसार एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर बिजली बिल से जुड़े आरोपों को लेकर कांग्रेस के ऊपर तीखा हमला बोला है। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर बिजली व्यवस्था की हालत बदतर थी, जिस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री और रणदीप सिंह सुरजेवाला बिजली मंत्री थे।
अपने गिरेबान में झांककर देखे विपक्ष
सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान शहरों में पावर कट लगने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। वहीं, दूसरी ओर मौजूदा बीजेपी की सरकार ने बिजली क्षेत्र में काफी ज्यादा सुधार किया है, जिससे 24 घंटे तक बिजली उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसी के ऊपर उंगली उठाने से पहले विपक्ष को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। सीएम सैनी ने कटाक्ष करते हुए भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला के बीच विपक्ष का नेता बनने की होड़ है, जिसकी वजह से वे ऐसे बयान देते रहते हैं। लेकिन उनका जनता से कोई लेना देने नहीं है।
सीएम सैनी ने गिनाए आंकड़े
इस दौरान सीएम नायब सैनी ने बिजली बिल आंकड़े भी गिनाए। उन्होंने बताया कि साल 2013-14 में कांग्रेस की सरकार के समय में 25 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 200 रुपए का बिल देना पड़ता था। 100 यूनिट खर्च करने पर 378 रुपए, 150 यूनिट पर 603 रुपए, 200 यूनिट पर 828 रुपए, 250 यूनिट पर 1,053 रुपए और 300 यूनिट बिजली खर्च पर 1,316 रुपए का बिल भरना पड़ता था।
इसके अलावा साल 2025- 26 में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 25 यूनिट बिजली खर्च करने पर केवल 55 रुपए का बिल देना होता है। इसी तरह 50 यूनिट बिजली खर्च पर 110 रुपए, 100 यूनिट पर 245 रुपए, 150 यूनिट पर 443 रुपए, 200 यूनिट पर 705 रुपए, 250 यूनिट पर 968 रुपए और 300 यूनिट तक 1,230 रुपए के बिल का भुगतान करना होता है।
विपक्ष को सीएम सैनी ने दी चुनौती
इस दौरान नायब सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला को चुनौती देते हुए कहा कि बिजली बिल पर बात करनी है, तो जनता के बीच में आकर फैक्ट के साथ बात करें। इस तरह की झूठ बातें बोलकर जनता को बरगलाने का काम करने की जरूरत नहीं है। पहले फैक्ट की जांच करें, उसके बाद टिप्पणी करें। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 24 घंटे बिजली देने के वादे को पूरा करने के साथ ही आम जनता के ऊपर बिजली बिलों का कोई बोझ नहीं डाला। साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2013-14 में बिजली कंपनियों पर जो कर्ज था, उसे बीजेपी सरकार ने कम किया है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि साल 2027 तक यह कर्ज जीरो हो जाएगा।
छतों पर लगाए जा रहे सोलर पैनल
सीएम नायब सैनी ने बताया कि हरियाणा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना चलाई जा रही है। इसके तहत घरों की छत पर 2 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाए जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस योजना के तहत 15 हजार घरों में सोलर पैनल के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। सीएम ने बताया कि जो लोग अपने घरों की छत पर 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाएंगे, उनका बिजली बिल जीरो हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज: हिसार एयरपोर्ट पहुंचे सीएम नायब सैनी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS