Logo
हरियाणा में विधानसभा चुनाव नतीजों की तस्वीर आज दोपहर तक साफ होगी। 90 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 53 केंद्र बनाए गए हैं।कड़ी सुरक्षा के साथ सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में आज सियासी दिग्गजों के लिए कड़ी परीक्षा का दिन है। 90 विधानसभा सीटों के लिए 53 केंद्रों पर मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा के पहरे में मंगलवार सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। दोपहर बाद तक पूरे प्रदेश में मतगणना का कामकाज निपटने की उम्मीद है। भारत के निवार्चन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना केंद्रों पर तैनात रहने वाले कर्मचारी, एजेंट्स के मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।

53 स्थानों पर बनाए मतगणना केंद्र
बताया गया है कि मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा लगाई गई है। निर्वाचन आय़ोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल और हरियाणा के नोडल अधिकारी मनीष कुमार लोहान का कहना है कि 90 सीटों के लिए 53 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर लगाए गए स्टाफ और बाकी सभी की ट्रेनिंग कराने के बाद ही इन्हें वहां पर तैनात किया गया है।

सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा
तीन चक्रीय सुरक्षा के तहत सबसे पहले अंदर केंद्रीय सैनिक बलों को लगाया गया है। उसके बाद दूसरे नंबर पर बाहर प्रदेश की आर्म्ड पुलिस और सबसे बाहर प्रदेश की पुलिस लगाई जाती है। 90 सीटों के लिए 53 मतगणना केंद्रों पर इन केंद्रीय सुरक्षा बलों की 30 कंपनियां तैनात रहेंगी। हर मतगणना केंद्र पर एक पलाटून लगाई गई है।

सियासी दिग्गजों के प्रतिनिधियों को अनुमति
उम्मीदवार और उनकी ओर से निर्धारित प्रतिनिधि ही मतगणना केंद्र में अंदर जा सकते हैं। टेबल के हिसाब से काउंटिंग एजेंट्स की ड्यूटी लगाई जाती हैं। यह सारी अनुमति आरओ से पहले ही ली गई है। मतगणना केंद्र में जाली लगाई जाती है, साथ ही एजेंट्स जाली के बाहर आराम से सारी प्रक्रिया को देख सकते हैं। निर्वाचन विभाग से नोडल अधिकारी लोहान ने बताया कि सभी उम्मीदवारों औऱ उनके समर्थकों को साफ कर दिया गया है कि नियमों के अनुसार ही उन्हें वाहनों को पार्क करना होगा। साथ ही गाइड लाइन का पालन करना होगा।

jindal steel jindal logo
5379487