Faridabad Student Murder: हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के छात्र की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, छात्र आर्यन की हत्या किसी रंजिश में नहीं हुई थी, बल्कि गौ तस्कर समझकर उसकी हत्या कर दी गई थी।
गौ तस्कर समझकर छात्र की हत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतक आर्यन मिश्रा 23 अगस्त की रात करीब 12 बजे मैगी खाने के लिए अपने दोस्त हर्षित और शैंकी के साथ डस्टर कार में निकला था। इस दौरान आरोपियों ने फरीदाबाद के पटेल चौक के पास गौ तस्कर समझकर गोली मारी दी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गौ रक्षक बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने पांच गौ रक्षकों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 23 अगस्त की देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर कार में शहर में रेकी कर रहे हैं और अपने साथियों को बुलाकर टैंकरों में गायों को भरकर ले जा रहे हैं। सूचना के बाद वह भी एक्टिव हो गए और स्विफ्ट कार लेकर खोज में निकल गए। इस दौरान फरीदाबाद के पटेल चौक पर उन्हें डस्टर कार दिखी। उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की जगह भागने लगे।
यह भी पढ़ें :- चरखी दादरी में बवाल: गोमांस खाने के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, 2 नाबालिग समेत 7 आरोपी अरेस्ट, सीएम बोले- ये घटना निंदनीय
इससे गौ रक्षकों को लगा कि डस्टर कार में वाकई कोई गौ तस्कर है। उन्होंने भी उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कई किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा करते रहे। इस दौरान ने डस्टर कार ने पलवल टोल पोस्ट का बैरियर भी तोड़ दिया। जिससे गौरक्षकों का शक और भी बढ़ गया। फिर उन्होंने डस्टर कार पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली डस्टर के पिछले शीशे से निकलकर ड्राइवर सीट के बगल वाली अगली सीट पर बैठे आर्यन मिश्रा को जा लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।