Faridabad Wedding Murder Case: शादियों में जश्न मनाने का तरीका अब खतरनाक रूप लेता जा रहा है। हवा में गोलियां चलाने का चलन, जो कभी उत्सव का प्रतीक माना जाता था, अब सीधे जानलेवा घटनाओं में बदलता दिख रहा है। हाल ही में फरीदाबाद में शादी की रिसेप्शन पार्टी में वेटर की हत्या इसका ताजा उदाहरण है।

असल में हरियाणा के फरीदाबाद में एक शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान खाना ऑर्डर करने के बाद सर्विस में देरी को लेकर हुए विवाद में वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार रात सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी की है, जहां कॉकटेल पार्टी के दौरान दूल्हे के भाई के दोस्त ने वेटर की छाती में गोली मार दी। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।  

वेटर की हत्या का क्या है पूरा मामला

शादी की पार्टी में जिस वेटर की हत्या की गई, उस मृतक का नाम मुबारिक उर्फ बादशाह खान है, जो आदर्श कॉलोनी का निवासी था और शादी में वेटर का काम कर रहा था। यह घटना उस वक्त हुई जब वेटर को खाना परोसने में देर हुई। दूल्हे के भाई और उसके दोस्तों ने वेटर से गाली-गलौज की और फिर मोहित नाम के युवक ने पिस्टल से उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद मुबारिक जमीन पर गिर पड़ा। साथी वेटरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

मुबारिक के मौत के बाद मौके पर मचा हड़कंप
 
घटना के बाद शादी की पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक के चाचा इमरान खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पूरी घटना का विवरण दिया। इसके साथ ही डबुआ थाना पुलिस ने आरोपी मोहित और उसके साथी मोनू के खिलाफ धारा 103(1), 61(2) BNS और 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।  

ये भी पढ़ें: हरियाणा के यमुना नगर में गिरा जर्जर मकान का झज्जा, एक मासूम की मौत, 3 घायल

मृतक के चाचा ने अपने बयान में क्या कहा?

मृतक के चाचा इमरान खान ने बताया कि मुबारिक ठेकेदार फकरुद्दीन के कहने पर शादी में काम करने गया था। यह शादी रिसेप्शन सैनिक कॉलोनी में आयोजित थी, जहां एचडीएफसी बैंक के पास टेंट लगाया गया था। चाचा इमरान खान ने घटना को लेकर सुरक्षा और पार्टी आयोजन के दौरान नियमों के पालन को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। कॉकटेल पार्टी कॉकटेल पार्टी के दौरान शराब और हथियारों की मौजूदगी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। वहीं, SI सतबीर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात की गई हैं।

ये भी पढ़ें: हिसार के स्टेशनरी एंड जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने पाया काबू