Farmer Protest: पिछले 28 दिनों से एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के हजारों किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है, दरअसल, आज सोमवार को एक और किसान की मौत हो गई। किसान आंदोलन के दौरान में यह 9वीं मौत है। जानकारी के मुताबिक BKU के बलदेव सिंह को सांस में तकलीफ हुई, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी मौत हो गई। बता दें कि अब तक किसान आंदोलन में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 पुलिस भी शामिल हैं।
किसान आंदोलन में अब तक इन लोगों की हुई मौत
बता दें कि किसान आंदोलन-2 में पहली मौत 14 फरवरी को ज्ञान सिंह की, दूसरी मौत 16 फरवरी को एसआई हीरालाल की, 18 फरवरी को मनचीत सिंह की, 20 फरवरी को एसआई कौशल कुमार और एसआई विजय कुमार, 21 फरवरी को शुभकरण सिंह, 22 फरवरी को दर्शन सिंह, 27 फरवरी को करनैल सिंह और 11 मार्च को BKU क्रांतिकारी के नेता बलदेव सिंह की मौत हो चुकी है। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं मान लेती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन: हरियाणा में रेल रोको आंदोलन असफल, सिरसा में पुलिस हिरासत में लिए किसान नेता
14 मार्च को रामलीला मैदान में SKM महापंचायत
बता दें कि आंदोलनरत संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और भारतीय किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने केंद्र सरकार की ओर से पांच फसलों कपास, मक्का के अलावा अरहर, मसूर व उड़द की दालों पर पांच सालों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के फैसले को खारिज कर दिया है। इसको लेकर किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार का फैसला किसान संगठनों को मंजूर नहीं है। संगठनों की मांग के मुताबिक केंद्र की ओर से 23 फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाए। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत रखी है। इसे किसान-मजदूर महापंचायत नाम दिया है।