Farmers Bus Accident: आज हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसानों की महापंचायत होने वाली है। यहां 40 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। इसके लिए सुबह से ही किसान खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं। इस बीच महापंचायत में शामिल होने जा रही किसानों से भरी दो बसों का एक्सिडेंट हो गया। एक हादसा बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास हुआ, तो दूसरा हादसा बठिंडा नेशनल हाईवे के बाईपास पर हुआ। हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है और कई किसान घायल हो गए हैं। 

ये भी पढ़ें: डल्लेवाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा- सुलह कराने का रवैया नहीं 

बठिंडा हाईवे पर हुआ हादसा

बता दें कि महापंचायत में शामिल होने जा रही बस सुबह घने कोहरे के कारण हादसे का शिकार हो गई। बठिंडा नेशनल हाईवे के बाईपास पर भारतीय किसान यूनियन उग्राहां की एक बस पलट गई। इस हादसे में कोठे गुरू गांव की एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई  है। कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये बस बठिंडा जिले के गांव कोठा गुरु से हरियाणा जिले के टोहाना में हो रही किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे थे। घायल किसानों को बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोगा नेशनल हाईवे पर बस हादसा 

वहीं दूसरा हादसा बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर जेल के पास हुआ। यहां खनौरी बॉर्डर पर जा रही किसानों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कई किसान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी तरह की जानहानि की खबर सामने नहीं आई है। इस बस में सवार सभी किसान महापंचायत में शामिल होने खनौरी बॉर्डर जा रहे थे। इन हादसों की वजह घना कोहरा बताई जा रही है। 

ये भी पढ़ें: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 जनवरी को बुलाई महापंचायत, किसानों को देंगे बड़ा संदेश!