Traffic of Delhi Borders: किसानों के दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकन्नी कर दी गई है। नोएडा, दिल्ली और हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। बॉर्डरों से गुजर रही गाड़ियों की भी जांच की जा रही है। ऐसे में सड़कों पर वाहनों की गति काफी धीमी हो गई है और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।
नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर जाम जैसे हालात
किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों की जांच की जा रही है। इसके कारण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। महामाया फ्लाईओवर पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है। गाड़ियों की गति धीमी हो गई है। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
#WATCH | Heavy traffic snarl seen at Mahamaya flyover, near Noida Expressway.
(Drone visuals shot at 11:10 am) pic.twitter.com/gcDsrdwHhA
— ANI (@ANI) December 6, 2024
ये भी पढें: दिल्ली कूच पर अड़े किसान, नोएडा पुलिस ने कहा- किसी भी कीमत पर किसानों को बॉर्डर के अंदर नहीं जाने देंगे
अंबाला में मार्च निकालने पर रोक
अंबाला में अगले आदेश तक पैदल, वाहन या अन्य साधनों से जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा बैरिकेडिंग के कारण डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर भी वाहनों की रफ्तार स्लो है। पुलिस द्वारा गाड़ियों की जांच की जा रही है।
दिल्ली चलो मार्च पर बोले संयुक्त सीपी संजय कुमार
इस मामले पर संयुक्त सीपी संजय कुमार का कहना है कि किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च' को लेकर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कायम की गई है। सीमाओं पर बैरिकेडिंग की गई है और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। ससंद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। महामाया फ्लाईओवर, डीएनडी और कालिंदी कुंज आदि पर भी जवानों की तैनाती की गई है। सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी बॉर्डर से बिना अनुमति के भीड़ अंदर न घुस सके।
#WATCH | Delhi: On Security Arrangements at various places regarding farmers ‘Delhi Chalo’ March, Joint CP Sanjay Kumar says, "Section 163 of BNS has been imposed in the New Delhi area given the parliament session...The Mahamaya flyover, be it the district border, DND or Kalindi,… pic.twitter.com/ejV2mshOVW
— ANI (@ANI) December 2, 2024
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी तनाव, जानें किसानों की ये 5 बड़ी मांगे
टिकरी बॉर्डर पर क्या हैं हालात
वहीं टिकरी बॉर्डर पर भी पुलिस और जवानों को तैनात किया गया है। टिकरी बॉर्डर पर लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर रखे गए हैं। लोहे और सीमेंट के बैरिकेड भी लगाए गए हैं। किसानों के आने पर दिल्ली के रास्ते पूरी तरह से बंद करने की तैयारी की जा रही है। बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्र ने भी टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्देश दिए कि बिना परमिशन अंदर आने वाले किसानों को रोका जाए। फिलहाल टिकरी बॉर्डर पर हालात सामान्य तरीके से हैं। वहीं टिकरी बॉर्डर पर यातायात दोनों तरफ से चल रहा है। यातायात की गति ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। उधर, सिंघु बॉर्डर पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी देखी जा रही है।
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट
दिल्ली से लगे सभी बॉर्डरों पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसान आगे न बढ़ सकें। वहीं आज जुमे की नमाज भी होनी है और इसको लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए मस्जिदों के पास भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर तोड़कर आगे बढ़े किसान, बैरिकेडिंग तोड़ कंटेनरों पर चढ़कर शुरू किया प्रदर्शन