किसानों का दिल्ली कूच आज: 101 किसान पैदल होंगे रवाना, शंभू बॉर्डर पर कैसी हैं सुरक्षा व्यवस्था?

Farmer Protest: पंजाब के किसान अपनी मांगों के लिए फरवरी से शंभू बॉर्डर पर मोर्चा लगाकर बैठे हैं। वो छह दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान कर चुके हैं। आज छह है और किसान दिल्ली कूच करने की हुंकार भर चुके हैं। दोपहर एक बजे किसानों के जत्थे शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ेंगे। किसानों ने पंजाब और हरियाणा से दिल्ली कूच करने की अनुमति मांगी थी। पंजाब ने तो अनुमति दे दी, लेकिन हरियाणा सरकार ने उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी है।
हरियाणा सरकार ने किसानों को आगे बढ़ने की नहीं दी अनुमति
किसानों का कहना है कि वे आज दिल्ली कूच करेंगे और पैदल ही आगे बढ़ेंगे। वहीं हरियाणा सरकार का कहना है कि किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली है, इसलिए किसानों को शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने देंगे। किसानों को आगे जाने से रोकने के लिए हरियाणा की तरफ से बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: Laptop Heist: छुट्टियां मनाने जा रहे थे दिल्ली के बंटी और बबली बिहार से गिरफ्तार, 150 से ज्यादा लैपटॉप किए चोरी
हरियाणा पुलिस ने एहतियात के तौर पर शंभू बॉर्डर पर सात स्तरीय बैरिकेडिंग की है। इनमें बैरिकेडिंग के तौर पर दीवार, लोहे की कीलें व कंटीले तार लगाए गए हैं। किसान संगठनों के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा पुलिस ने आगामी आदेशों तक के लिए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं। शंभू बॉर्डर पर हरियाणा सरकार की तरफ से अर्द्ध सैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं।
स्कूल बंद करने के आदेश
किसान आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को अंबाला जिले में सभी निजी व राजकीय स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार की तरफ से सभी स्कूल संचालकों को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी अभिभावकों, प्रधानाचार्यों और स्कूल स्टाफ को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के फतेहाबाद में टला बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई सबकी जान
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS