Logo
Farmers Rail Roko Movement: हरियाणा और पंजाब में आज गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर किसान धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। जिसके कारण ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Farmers Rail Roko Movement: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच किसान फसलों पर एमएसपी की लीगल गारंटी सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज, गुरुवार को पंजाब और हरियाणा में रेलवे ट्रैक पर धरना देंगे। उनका यह धरना प्रदर्शन दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक चलेगा। यह धरना पंजाब के 22 जिलों में 35 जगह और हरियाणा में एक जगह ट्रेन रोकने का प्लान है। इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर संगठन करने वाले हैं।

इस बीच ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धरने की समयावधि दौरान चंडीगढ़, अंबाला, अमृतसर और जम्मू रूट प्रभावित रहेंगे। इसे लेकर फिरोजपुर मंडल और अंबाला मंडल की ओर से 2 घंटे तक रेल सुविधा बंद होने के कारण ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने की औपचारिक घोषना कर दी गई है।

शंभू बॉर्डर के पास भी होगा रेल रोको आंदोलन

किसान शंभू बॉर्डर पर भी रेल रोको आंदोलन करने वाले हैं। इस आंदोलन के माध्यम से किसान सरकार से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के मामले में इंसाफ, फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून, किसान मजदूर के कर्जे माफ जैसी प्रमुख मांगें को उनके सामने रखेंगे। वहीं किसानों का कहना है कि उनकी मांगे बिल्कुल जायज हैं।

इस साल यह तीसरी बार है, जब किसान रेलवे ट्रैक जाम करने जा रहे हैं। इससे पहले किसानों ने अमृतसर में 15 फरवरी को पहली बार रेल ट्रैक पर धरना प्रदर्शन किया था। फिर 16 अप्रैल को शंभू ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू किया था, जो लगभग 34 दिनों तक चला था।

Also Read: हरियाणा के लिए रेलवे का तोहफा, इन जिलों से शुरू होंगी दो स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी का समय समेत अन्य विवरण

आरपीएफ ने दिए ये आदेश

आरपीएफ के सीनियर डीएसपी अरुण कुमार त्रिपाठी ने अपनी डिवीजन में आने वाले सभी पोस्ट के प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग की। इस बैठक में उन्होंने सतर्कता बनाए रखने का आदेश दिया। रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर आरपीएफ भी तैनात रहेगी। इसके साथ ही यहां पर खुफिया एजेंसियां भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487