हिसार में अजय चौटाला को रोका: किसानों ने किए सवाल, बोले- बोर्डरों पर अत्याचार हुआ, आप चुप रहे, अब गलती मान हमारा साथ दो

हरियाणा में जेजेपी को लगातार विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। अब किसानों ने हिसार में जेजेपी सुप्रीमो अजय सिंह चौटाला को रोका और उनसे सवाल जवाब किए।;

Update:2024-05-15 20:53 IST
जजपा सुप्रीमो ने कसा पूर्व सीएम मनोहर लाल पर तंज।ajay chotala
  • whatsapp icon

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में सिर्फ बीजेपी को ही नहीं, बल्कि जेजेपी को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। हिसार में आज बुधवार को किसान नेताओं ने जन नायक जनता पार्टी के सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला को रोका और उनसे सवाल जवाब किए।

हिसार में किसानों ने अजय चौटाला को रोका

दरअसल, जेजेपी सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला खरड़ अलीपुर गांव में नैना चौटाला के चुनाव प्रचार के लिए आए थे। इस दौरान किसानों ने उन्हें रास्ते में रोका और उनसे सवाल किए। किसानों ने पूछा कि 13 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर किसानों पर पुलिस की ज्यादती हुई। एक किसान की मौत हुई, पांच युवकों की आंखें चली गई। आप बीजेपी सरकार का हिस्सा होते हुए चुप रहे। आपने कोई आवाज नहीं उठाई। इस पर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि मेरा बेटा दिग्विजय चौटाला बॉर्डर पर गया था। इस पर किसानों ने कहा कि चार बॉर्डर हैं, वह कौन से बॉर्डर पर गए थे।

किसानों ने किए अजय चौटाला से सवाल जवाब

किसानों ने कहा कि आज पूरा गांव इकट्ठा होकर आपका विरोध करने वाला था, लेकिन भाईचारे का फैसला है कि गांव में आए हैं, तो विरोध नहीं सिर्फ सवाल जवाब करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को हमने वोट देकर जितवाया। आप लोगों ने कभी भी किसानों के बारे में कोई आवाज नहीं उठाई। किसानों ने आगे कहा कि अब आप सारी गलती मान के हमारा साथ दो।

नैना चौटाला के काफिले पर हुआ था हमला

बता दें कि जेजेपी ने हिसार लोकसभा सीट से नैना चौटाला को अपना उम्मीदवार बनाया है। नैना चौटाला शुक्रवार यानी 10 मई को जींद के उचाना में प्रचार करने पहुंची थीं। यहां उनके काफिले पर हमला हुआ है।

इस दौरान गाड़ी पर पथराव किया गया, जिससे गाड़ी का आगे का शीशा टूट गया। इसके अलावा ग्रामीणों की जेजेपी कार्रकर्ताओं के साथ हाथापाई भी हो गई। नैना चौटाला के समर्थकों ने ग्रामीणों पर पथराव करने और महिला वर्करों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।

Similar News