Fatehabad : टोहाना विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली द्वारा इन दिनों विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए जा रहे हैं। वहीं कुछ गांवों में मंत्री के नाम के लगाए गए शिलान्यास-उद्घाटन पत्थरों को कुछ शरारती तत्व तोड़ रहे है। ऐसे ही कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें मंत्री के उद्घाटन का पत्थर तोड़ दिया। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी टोहाना कार्यालय द्वारा इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

बीडीपीओ टोहाना हुकमचंद ने बताया कि प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली द्वारा मनरेगा स्कीम के तहत गांव बिढ़ाईखेड़ा से लेकर राजकुमार के खेत तक रास्ते के निर्माण का उद्घाटन पत्थर स्थापित किया गया था। 17 दिसम्बर की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने मंत्री द्वारा लगाए गए इस उद्घाटन पत्थर को तोड़ दिया। इस बारे ग्रामीणों ने गांव के सरपंच को सूचना दी। इसके बाद पंचायत में विचार विमर्श के बाद जनहित में प्रस्ताव पास हुआ कि उद्घाटन पत्थर तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इस पर सरपंच बलजीत सिंह द्वारा बीडीपीओ कार्यालय में सूचना दी गई। इस पर बीडीपीओ कार्यालय ने टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।