Haryana Fire Case:  हरियाणा के गुरुग्राम और बहादुरगढ़ में आग लगने की घटनाएं सामने आई है। गुरुग्राम में जहां गत्ता गोदाम में आग भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। इसके अलावा एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, छोटूराम नगर इलाके में शनिवार रात एक घर में आग लग गई। आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं एक प्रिंस नाम का युवक भी गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। 

मजदूरों ने भागकर बचाई अपनी जान

वहीं शनिवार की देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 21 में स्थित गत्ता गोदाम में आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के दौरान गोदाम में काम कर रहे वर्करों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बारे में पता लगने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई, कई किलोमीटर दूर तक लपटें दिखाई देने लगी। घटना के बारे में पता लगते ही शुरुआत में 6 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन, आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 25 करनी पड़ी है। कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान नहीं गई। 

Also Read: आतिबाजी से धुआं-धुआं हुआ हरियाणा, दिवाली पर 6 जगहों पर लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

दिल्ली के रोल और प्लास्टिक गोदाम में लगी आग 

इसके अलावा दिल्ली के अलीपुर इलाके में शिवम धर्म कांटे के पास पेपर रोल और प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे आग लगी। फैक्ट्री में पेपर और प्लास्टिक का सामान था, जिसके कारण आग बुझाने में काफी ज्यादा समय लगा। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लोगों को घटनास्थल से हटाकर आग बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझाने में लगभग 30 से 35 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। लगातार 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान नहीं गई।