नांगल चौधरी/महेंद्रगढ़: कृष्णावती सूखी नदी में खड़े सूखे पूलों में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। ग्रामीणों ने दमकल विभाग में शिकायत दर्ज करवाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। लपटें तेजी से गांव तक पहुंच गई, जिससे चार ग्रामीणों का इंधन व टीनशेड जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अज्ञात कारणों के चलते लगी सूखे पूलों में आग
जानकारी अनुसार कृष्णावती नदी में सूखे हुए पूले खड़े हैं। साथ ही घास-फूंस खड़ी है। जिसमें दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना 112 पुलिस डायल तथा दमकल विभाग में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद ग्रामीणों ने उपलब्ध संसाधनों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन हवा तेज रफ्तार व रूख गांव की तरफ था। लपटे जल्द ही धर्मबीर, रणजीत, सुनील के इंधन तक पहुंच गई। जानलेवा खतरे की रिपोर्ट मिलने पर करीब पौने तीन बजे तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन गांव के संकरे रास्तों में फायर ब्रिगेड प्रवेश नहीं कर पाई। इसके बाद दूसरे रास्ते से तीनों दमकल वाहनों को कृष्णावती नदी में पहुंचाया। यहां से आग बुझाते हुए कर्मचारी श्योरामनाथपुरा तक पहुंचे, लेकिन तब तक आधा दर्ज ग्रामीणों की इंधन व टीनशेड जलकर राख हो चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट से घर के जले बिजली के उपकरण
सिरसा के गांव मोचीवाली की ढाणी में जरनेली सड़क के पास साहब राम व भाई हरि सिंह की ढाणी के लिए एलटी की लाइन है जिसके ऊपर क्रॉसिंग एचटी लाइन गुजर रही है। देर रात आई तेज आंधी के दौरान दोनों लाइन अर्थ हो गई जिसके कारण दोनों ढाणी में बिजली के उपकरण व फिटिंग की वायरिंग शॉर्ट होने के कारण ब्लास्ट हो गई। घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य ढाणी में थे लेकिन जैसे ही ब्लास्ट हुआ तो सभी ढाणी से बाहर आ गए और तुरंत बिजली विभाग को फोन किया। मौके पर लाइनमैन रोहतास ने जाकर घटना की जानकारी ली। ढाणी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि इससे पहले विभाग को अवगत करवाया गया था लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जानकारी मिलने पर विभाग द्वारा लाइन को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया।