Fire in Hospital: चंडीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने ऐसे बचाई मरीजों की जान

Chandigarh Fire News: चंडीगढ़ में प्राइवेट अस्पताल में आग लग गई। मामले के बारे में पता लगने पर फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।;

Update: 2025-04-08 11:25 GMT
Chandigarh Fire News
चंडीगढ़ में बिल्डिंग में लगी आग।
  • whatsapp icon

Chandigarh Fire News: चंडीगढ़ में आज 8 अप्रैल मंगलवार को सेक्टर 22 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में अचानक आग लग गई। इस हादसे से अस्पताल में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के बारे में फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचित कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर 17 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई, जिसके बाद टीम आग पर काबू पाने में जुट गई।

टीम ने स्थिति को कैसे संभाला?

पूरा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 22 का है, जहां एक प्राइवेट अस्पताल में आग लग गई। मामले को लेकर सेक्टर 17 स्टेशन फायर अफ़सर लाल बहादुर गौतम का कहना है कि उन्हें जब हादसे के बारे में पता लगा तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बाहर की ओर फायर मशीन के जरिये एक टीम पहले पहली मंजिल के पास गई, इसके बाद खिड़की का शीशा तोड़ दिया, ताकि अंदर जाने का रास्ता बनाया जा सके। जिसके बाद टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की है। देखते ही देखते आग काफी बढ़ गई और पूरी बिल्डिंग खाली करवाई गई।

Also Read: सोनीपत के बांगर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, पेंट फैक्ट्री समेत 4 फैक्ट्रियों में करोड़ों का नुकसान

मरीजों की बची जान, सामान जलकर राख

बताया जा रहा है कि दमकल विभाग ने आस-पास के एरिया को भी रस्सी लगाकर बंद कर दिया गया, ताकि कोई आगे नहीं आ सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर 32 से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। लाल बहादुर गौतम का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। लेकिन इस हादसे में बिल्डिंग के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसे के पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट बताया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।  

Also Read: गुरुग्राम में कूड़ा प्लांट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Similar News