Fire in Train Compartment: हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई, आग के साथ ही तेज धमाका भी हुआ। तेज धमाके के बाद हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी बोगी आग के चपेट में ले ली और ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी बोगी
जानकारी के मुताबिक, अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक ट्रेन की बोगी खड़ी थी, जिसे रेलवे कर्मचारियों के लिए रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे कर्मचारी ट्रेन की बोगी में खाना बना रहे थे, तभी अचानक से आग लग गई और इस दौरान डिब्बे में रखे 3 सिलेंडर में से 1 सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर ब्लास्ट होते ही ट्रेन की बोगी में आग लग गई और बोगी धूं-धूं कर जलने लगी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। दमकल विभाग की कर्मीयों के करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
धमाके के बाद सहमें यात्री
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन की खड़े डिब्बों में आग लगी थी। अब घटना की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर क्या हुआ था। एक यात्री ने मीडिया को बताया कि जब आउटर पर खड़ी ट्रेन में आग लगी तो स्टेशन पर खड़े सभी यात्री डर गए और इधर-उधर भागने लगे। क्योंकि आग लगने के साथ ही एक धमाका भी हो गया था। धमाके के लेकर लोग असमंजस में पड़ गए की कहीं कोई बिस्फोट तो नहीं किया। हालांकि, बाद में जानकारी सामने आई की वह सिलेंडर ब्लास्ट था।
ये भी पढ़ें:- फरीदाबाद में आईडीबीआई के एटीएम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
जांच में जुटे रेलवे विभाग के अधिकारी
वहीं, फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमें आग की सूचना मिली तो हम दो अग्निशमन गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए। तब तक आग ने भयावह रूप धारण कर लिया था। तब एक और दमकल गाड़ी मंगवाई गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। आग की वजह से डिब्बे में पड़ा सामान जलकर राख हो गया। हादसे के वक्त डिब्बे के आसपास कोई रेलवे का स्टाफ नहीं था। रेलवे विभाग के अधिकारी भी आग लगने के पीछे के कारणों की जांच कर रहे हैं।