Weather News। नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को सिरसा का तापमान 50.3 डिग्री तक पहुंच गया। मंगलवार को हिसार के बालसमंद में 49.3, नूंह में 49.0, महेंद्रगढ़ में 48.8 व जींद में 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को प्रदेश के छह जिलों में तापमान 48 डिग्री से अधिक रहा और बाकी अधिकतर हिस्सों में तापमान 45 से 48 डिग्री के बीच रहा। मंंगलवार काे गर्मी के कारण हिसार में एक और मौत हो गई तथा अब तक प्रदेश में गर्मी से मरने वालों का आंकड़ा आधा दर्जन से अधिक पहुंच चुका है। 50.3 डिग्री तापमान के साथ सिरसा दूसरे दिन प्रदेश में सबसे गर्म रहा तथा 28 साल बाद 1996 का गर्मी का रिकार्ड टूट गया। राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने मानसून 31 मई तक केरल पहुंच जाएगी और 4 जून से सितंबर तक सामान्य से अधिक बरसात की संभावना है।
रात का तापमान भी सामान्य से अधिक
गर्मी इस मौसम में केवल दिन में ही सितम नहीं ढाह रही है, बल्कि दिन की गर्मी से धरती रात को भी उबल रही है। जिससे रात का तानमान सामान्य से साढ़े सात डिग्री अधिक पहुंच चुका है। सोमवार को सिरसा में दर्ज किया गया 49.7 डिग्री तापमान मंगलवार को 50 पर पहुंचख् गया। मंगलवार को भी प्रदेश के छह जिलों में तापमान 48 से अधिक व बाकी हिस्सों का तापमान 45 से 48 डिग्री की बीच रहा। सोमवार को हिसार में रेलवे रोड पर एक दुकानदार की मौत हुई थी, जबकि मंगलवार को हांसी में एक और मौत हाे गई। प्रदेश में गर्मी से मरने वालों का आंकड़ा 6 से अधिक पहुंच चुका है तथा हिसार में सबसे अधिक मौत हुई हैं। 29 मई के बाद इसके बाद हल्के बादलों व धूल भरी हवाओं के चलने से कुछ राहत मिल सकती है।
पांच में सामान्य से अधिक व चार में कम बरसात
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के 31 मई तक केरल पहुंचने की संभावना है। मानसून के धीरे धीरे आगे बढ़ने से इस बार कुछ राज्यों में सामान्य से कम तो कुछ में सामान्य से अधिक बरसात होगी। हरियाणा, यूपी, राजस्थान, पंजाब व दिल्ली में सामान्य से अधिक और जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में सामान्य से कम बरसात की संभावना जताई है। मंगलवार को सिरसा में तापमान 50 डिग्री पर पहुंचने के साथ 1996 का रिकार्ड टूट गया।
सोमवार व मंगलवार का तुलनात्मक तापमान
शहर पारा (सोमवार) पारा (मंगलवार)
सिरसा 49.70 50.3
नहूं 48.00 49.0
नारनौल 47.50 47.5
हिसार 47.20 48.0
रोहतक 47.10 47.1
झज्जर 47.00 47.2
महेंद्रगढ़ 47.00 48.8
फरीदाबाद 46.90 48.4
चरखी दादरी 46.80 48.1
जींद 46.80 48.7
रेवाड़ी 46.70 47.7