Narnol/Hisar। मंगलवार सुबह आसमान में छाए घने कोहरे का कहर सड़कों पर देखने को मिला। नारनौल में अटेली के पास बच्चों व स्टाफ को लेकर स्कूल जा रही बस की अटेली बाईपास पर ट्रॉल के साथ भिड़ंत हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चों व स्टाफ को चोटें आई। जिनमें से एक शिक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन व पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नारनौल से कुंड जा रही थी स्कूल बस
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के कुंड स्थित राठ इंटरनेशनल स्कूल की बस नारनौल से बच्चों और स्टाफ को लेकर सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी। बस जब नेशनल हाइवे नंबर 11 पर अटेली बाइपास के पास पहुंची तो बस की एक ट्राले से टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल बस में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चों को चोट पहुंची। जिनमें एक शिक्षक की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना बस के चालक व परिचालक ने स्कूल के संचालक व एंबुलेंस को दी। जिसके बाद एंबुलेंस द्वारा बच्चों को अटेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हादसे की सूचना से मची भगदड़
स्कूल बस की ट्रॉल के साथ टक्कर की घटना से हड़कंप मच गया तथा लोग अपने अपने बच्चों की कुशलक्षेम जानने के लिए घटना स्थल व अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े। घटना की सूचना के बाद स्कूल प्रंबंधन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को आसपास के लोगों ने बच्चों को अटेली कस्बे के अनारकौर निजी अस्पताल में भर्ती करायाया। जहां एक शिक्षक की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।
संतुलन बिगड़ने से एंट्री गेट से टकराई रोडवेज बस
हिसार में मंगलवार सुबह संतुलन बिगड़ने से लोहारू सब डिपो की रोडवेज किलोमीटर स्कीम की बस लोकल बस स्टैंड के एंट्री गेट से टकरा गई। हादसे में बस सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई, परंतु बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
लोहारू से डबावली जा रही थी किलोमीटर स्कीम बस
जानकारी के अनुसार लोहारू सब डिपो की किलोमीटर स्कीम बस लोहारू से डबवाली जा रही थी। ड्राइवर ने हिसार बस स्टैंड के मुख्य गेट की बजाय लोकल बस स्टैंड की तरफ घुमा दिया। इसी दौरान बस संतुलन बिगड़ने से लोकल बस स्टैंड के मुख्य गेट से टकरा गई। जिससे बस का अगला हिस्सा व बस स्टैंड का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय बस में करीब 20 यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों को बस से उतारकर उसे घटना स्थल से हटा दिया गया।
डीई रूम के गेट की दीवार को मारी थी टक्कर
हिसार बस स्टैंड पर इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं। किलोमीटर स्कीम बस ने कुछ माह पहले रोडवेज वर्कशॉप के पास बने डीआई रूम की दीवार को टक्कर मार दी थी। किलोमीटर स्कीम की बस ने हिसार में सिरसा रोड पर एक स्कूल सवार को टक्कर मारी थी। किलोमीटर स्कीम बस में चालक प्राइवेट व परिचालक सरकारी होता है।;