Ambala: 3 युवकों को वर्क परमिट पर विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने 3.80 लाख रुपए हड़प लिए। शातिर एजेंट ने 3 भाइयों को फर्जी वीजा थमाया। एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। गांव रायवाली निवासी जगदीश चंद ने पुलिस को शिकायत सौंपी कि वह बेटे और भतीजे को विदेश भेजना चाहता था। लेकिन उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।
बेटे व भतीजे को भेजना चाहता था विदेश
शिकायतकर्ता ने बताया कि अगस्त 2023 में फेसबुक के माध्यम से दिल्ली के एजेंट राहुल से मुलाकात हुई। बातचीत करने पर आरोपी ने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करता हैं। उसने आरोपी की बातों में आकर अपने बेटे अजय कुमार व दो भतीजे राहुल व स्वर्ण सिंह को सिंगापुर भेजने की सवा-सवा लाख रुपए में डील की। आरोपी ने उसे आश्वासन दिया कि तीनों लड़कों को वह विदेश भेज देगा। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने देंगे। उसने आरोपी एजेंट को तीनों बच्चों के डॉक्यूमेंट्स भेज दिए। एजेंट राहुल ने उसके बेटे के दस्तावेज सिंगापुर के लिए लगाए।
ऑफर लेटर दिया, वर्क परमिट न मिलने का बनाया बहाना
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने सिंगापुर का एग्रीमेंट व ऑफर लेटर दिया, लेकिन बाद में कहा कि वर्क परमिट नहीं मिला। बाद में एजेंट ने तीनों लड़कों को आर्मीनिया भेजने के लिए अप्लाई किया। आरोपी ने एग्रीमेंट,ऑफर लेटर वीजा भी दिया। वे एक दिसंबर 2023 को दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंच गए। यहां हिमेश कुमार मिला, जिसको उन्होंने 3 लाख रुपए कैश दिए। आरोपी एजेंट राहुल के कहने पर 80 हजार रुपए फिर कैश दिया। जब विदेश भेजने का समय आया तो आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। शिकायत के आधार पर पंजोखरा थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।