Logo
Haryana Traffic Challan: हरियाणा में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर हर दिन हजारों वाहनों के चालान किए जाते हैं। पिछले 5 सालों में पूरे हरियाणा में 3.61 अरब रुपए का चालान किया गया है।

Haryana Traffic Challan: हरियाणा में रोजाना ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते हजारों वाहनों के चालान किए जाते हैं। प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल समेत बाकी जिलों में हर दिन 8 से 10 हजार चालान किए जाते हैं। एक आरटीआई (RTI) में खुलासा हुआ है कि पिछले 5 सालों में पूरे हरियाणा में 3.61 अरब रुपए का जुर्माना वाहन चालकों से वसूल किया गया है। वहीं, ट्रैफिक का जुर्माना भरने के मामले में गुरुग्राम और फरीदाबाद सबसे ऊपर आते हैं। हालांकि इन सभी के बाद ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

गुरुग्राम के लोगों ने भरा सबसे ज्यादा जुर्माना

प्रदेश के पुलिस मुख्यालय की ओर से बल्लभगढ़ निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट मोहित को दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 5 सालों में यानी कि 2020 से 2025 तक सबसे ज्यादा जुर्माना गुरुग्राम के वाहन चालकों से वसूला गया है। आरटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम के लोगों ने 62 करोड़ 56 लाख 3821 रुपए का जुर्माना पिछले 5 सालों में जमा किया है।

वहीं, फरीदाबाद इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां के वाहन चालकों से इस अवधि में 39 करोड़ 91 लाख 7048 रुपए का जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। वहीं, पलवल जिले में भी 5 करोड़ 25 लाख 30 हजार 202 रुपए ट्रैफिक जुर्माने के रूप में वसूले गए हैं। इसके अलावा सोनीपत में 12 करोड़ 70 लाख 57 हजार 450 रुपए, पानीपत में 39 करोड़ 98 लाख 63 हजार 800 रुपए, पंचकूला में 13 करोड़ 86 लाख 16 हजार 555 रुपए और नूंह में 14 करोड़ 73 लाख 88 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूला गया।

साल 2024 में कैसा रहा हाल?

साल 2024 की बात करें, तो इस साल गुरुग्राम में सबसे ज्यादा वाहनों के चालान किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल में 6 लाख 60 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा था। वहीं, फरीदाबाद में यह आंकड़ा आधा रहा, जहां पर 3 लाख 20 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए थे।

इसके अलावा पलवल जिले में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया था। बता दें कि पलवल को प्रदेश का सबसे छोटा जिला माना जाता है। इसके अलावा सोनीपत में 48 हजार 264 वाहनों के चालान, पानीपत में 1 लाख 89 हजार 567 चालान, नूंह में 1 लाख 26 हजार 492 चालान और पंचकूला में 69 हजार 8 वाहनों पर जुर्माने लगाए गए।

फरीदाबाद इस मामले में सबसे आगे

वहीं, ओवरस्पीडिंग के मामले में फरीदाबाद सबसे आगे हैं, जहां पर पिछले 5 सालों में 31 करोड़ 7 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। बता दें कि यह जुर्माना सिर्फ ओवरस्पीडिंग के मामले में वसूल किए गए। वहीं, इस मामले में गुरुग्राम में 6 करोड़ 58 लाख 90 हजार रुपए वसूले गए। इसके अलावा सोनीपत में 83 लाख 98 हजार रुपए, पानीपत में 4 करोड़ 34 लाख 68 हजार, नूंह में 1 करोड़ 2 लाख 76 हजार, पंचकूला में 1 करोड़ 82 लाख 20 हजार और पलवल में 1 करोड़ 56 लाख 42 हजार रुपए का जुर्माना वसूला किया गया।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पहली बार ऐसा हुआ : रोहतक बार परिसर में छिड़का एक हजार लीटर गंगाजल, जानें क्या हुआ था ऐसा पाप?

jindal steel jindal logo
5379487