Gurugram SUV Accident: गुरुग्राम से सड़क दुर्घटना का दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जहां रॉन्ग साइड से आ रही एसयूवी कार से टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत गई। घटना रविवार की बताई जा रही है। इस मामले में डीएलएफ फेज 2 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान अक्षत के रूप में हुई है।
एसयूवी कार से बाइक की जोरदार टक्कर
पुलिस के मुताबिक, मृतक के दोस्त ने बताया कि अक्षत से बाइक से द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी की ओर जा रहा था, इस दौरान सामने से आ रही एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे पास के ही निजी अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है।
आरोपी कार चालक गिरफ्तार
मृतक के दोस्त के बयान पर पुलिस ने आरोपी कुलदीप ठाकुर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस मामले को लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
मेरा बेटा को मार डाला, उसे जमानत पर क्यों रिहा किया- मृतक की मां
दुर्घटना में मारे गए बाइक सवार की मां ने कहा कि मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए। एक गलत व्यक्ति ने मेरे बेटे को मार डाला। मेरा एकमात्र सवाल यह है कि उसे जमानत पर क्यों रिहा किया गया? मेरा बेटा अब नहीं रहा, लेकिन वह (आरोपी) उस रात शांति से सोया। पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही है?
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में दर्दनाक हादसा: लोहे की रेलिंग के आरपार हुई तेज रफ्तार कार, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे 4 स्टूडेंट