IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। सभी खिलाड़ी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगे। इन खिलाड़ियों में 11 खिलाड़ी हरियाणा के भी हैं। इनमें से एक हैं जींद निवासी युजवेंद्र चहल, जो एक दिग्गज गेंदबाज हैं। चहल पड़ोसी राज्य किंग्स 11 पंजाब की तरफ से मैदान में उतरेंगे। बता दें कि चहल इस सीजन में सबसे महंगे स्पिनर भी हैं। किंग्स 11 पंजाब ने इन्हें 18 करोड़ रुपए में खरीदा है।
हरियाणा के ये नौ खिलाड़ी, IPL के इस सीजन में जमाएंगे रंग
इस सीजन आईपीएल में हरियाणा के ग्यारह खिलाड़ी मैदान में उतरे हैं। इनमें जींद निवासी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, रोहतक के ऑलराउंडर निशांत सिंधु, गुरुग्राम के राहुल तेवतिया, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मोहित शर्मा, गुरुग्राम के सुमित कुमार, रोहतक के मोहित राठी, अंबाला कैंट के वैभव अरोड़ा, पानीपत के राघव गोयल, करनाल के अंशुल कंबोज, रोहतक के दीपक हुड्डा, नूंह के शाहबाज अहमद शामिल हैं।
केकेआर को पछाड़ आरसीबी ने हासिल की जीत
बीते दिन पहला IPL मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की। 22 मार्च (शनिवार) को खेले गए इस मुकाबले में KKR ने RCB को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया था। RCB ने इस टारगेट को 16.2 ओवर में ही पूरा कर लिया। विराट कोहली ने 59 रन और फिल साल्ट ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
आज कौन-कौन सी टीमें होंगी आमने-सामने
बता दें कि आज रविवार, 23 मार्च 2025 को दो मैच होने वाले हैं। पहला मैच दोपहर बाद शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स का मैच शुरू होगा। ये मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।