Haryana: डीएलएड प्रवेश 2017-19 व 2018-20 (केवल SIP) तथा प्रवेश वर्ष 2019-21, 2020-2022 (प्रथम व द्वितीय वर्ष) के छात्र-अध्यापकों को विशेष अवसर एवं प्रवेश-वर्ष 2021-2023 प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) तथा 2022-24 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ हो रही हैं। पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) संस्था की लॉग-इन आईडी पर 16 फरवरी से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया तिथि-पत्र अनुसार ही पात्र छात्र-अध्यापकों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करें।

प्रवेश पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी प्रवक्ता ने बताया कि सभी छात्र-अध्यापकों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से सम्बन्धित संस्था अपना यूजर आईडी पासवर्ड प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। सम्बन्धित छात्र-अध्यापक अपने प्रवेश-पत्र बारे संस्था से सम्पर्क करें। छात्र-अध्यापक प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को ध्यान से पढ़कर, समझकर उनकी पालना करना सुनिश्चित करें। सभी छात्र-अध्यापक को अपने आधार कार्ड/फोटो आईडी में अपने विवरणों को अपडेट करना आवश्यक होगा। बिना अपडेशन परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा के अयोग्य छात्र अध्यापकों का अनुक्रमांक नहीं किया जाएगा जारी 

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि डीएलएड शिक्षण संस्थान/कॉलेज के प्राचार्य/मुखिया इस बात के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे कि ऐसे सभी छात्र-अध्यापक जो निर्धारित नियम/विनियम अनुसार परीक्षा हेतु योग्य/पात्र नहीं हैं, उनके अनुक्रमांक जारी न किए जाएं तथा उनके अनुक्रमांक रिपोर्ट सहित बोर्ड कार्यालय को परीक्षा आरम्भ होने से पूर्व बोर्ड कार्यालय को वापिस भेजे जाने हैं। डीएलएड (रि-अपीयर/विशेष अवसर) परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 से सम्बन्धित बाह्य प्रायोगिक परीक्षाएं सम्बन्धित जिले की डाइट एवं आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षा सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में संचालित करवाई जाएगी। सभी शिक्षण संस्थाएं आंतरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व SIP के अंक ऑनलाइन 20 से 23 फरवरी तक बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से भर सकते हैं।

अंतिम तिथि के बाद लगेगा जुर्माना 

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम तिथि उपरांत आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन की अंक सूचियां 500 रुपए प्रति छात्र-अध्यापक या अधिकतम 5000 रुपए प्रति शिक्षण संस्थान जुर्माने के साथ ही स्वीकार की जाएंगी। किसी शिक्षण संस्थान को निर्धारित तिथि तक आन्तरिक एवं बाह्य प्रायोगिक मूल्यांकन व एसआईपी के अंक भरने में तकनीकी कारणों से कठिनाई आती है तो इसके निवारण हेतु ईमेल dledexam2017@gmail.com व दूरभाष नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते है।