HMPV Virus Alert: कोरोना के बाद देश में HMPV वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। अब तक HMPV से संक्रमित नौ मरीज सामने आ चुके हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में एचएमपीवी वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। वहीं अब हरियाणा और पंजाब सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। चिकित्सकों और स्टाफ को भी इस संक्रमण से निपटने के लिए निर्देश दिए गए हैं। हालांकि अभी तक हरियाणा या पंजाब में HMPV वायरस का कई मामला सामने नहीं आया है।
हरियाणा में HMPV वायरस को लेकर अलर्ट जारी
बता दें कि हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग मंत्री आरती राव की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि RT-PCR लैब में पूरा स्टाफ तैनात रखा जाए। विभाग ने जिलों के चीफ मेडिकल अधिकारियों से HMPV लक्षण वाले मरीजों के चेकअप अस्पताल के फ्लू वार्ड में ही करने के आदेश दिए गए हैं। संक्रमण से जुड़े मामलों से निपटने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड और फ्लू वार्ड बनाने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: HMPV वायरस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा: कहा- घबराएं नहीं, सतर्क रहें; हम उठा रहे हैं जरूरी कदम
पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
वहीं पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सलाह दी गई है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब का स्वास्थ्य मंत्रालय हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। ये कोई नया या जानलेवा वायरस नहीं है। अस्थमा से पीड़ित मरीजों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए। बाहर निकलने से पहले सबको मास्क पहनना चाहिए। हमने कोरोना से काफी कुछ सीखा है और इस बीमारी में वही अप्लाई करना है। पंजाब सरकार की तरफ से डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है और उन्हें एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। मरीजों का इलाज मुफ्त किया जाएगा।
क्या हैं HMPV वायरस के लक्षण
बता दें कि HMPV वायरस से संक्रमित मरीजों को बुखार, खांसी, नाक बहना, गला खराब होना, गले में घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानियों का सामना करना होता है। इस संक्रमण से सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों को है। वगीं कमजोर इम्यूनिटी और बुजुर्गों को भी संक्रमण का खतरा है।
ये भी पढ़ें: HMPV वायरस खतरे पर बड़ी बैठक : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल बोले- यहां इमरजेंसी जैसे हालात नहीं, घबराने की जरूरत नहीं
वायरस से बचने के लिए क्या करें
केंद्र सरकार की तरफ से HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं ये भी बताया गया है कि इस वायरस से बचने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
- खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को साफ रुमाल या टिशू से ढकें।
- समय-समय पर अपने हाथों को साबुन और सैनिटाइजर से साफ करते रहें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
- खांसी, जुकाम, बुखार, गला दर्द आदि समस्या होने पर सार्वजनिक स्थान पर न जाएं और दूसरों से न मिलें।
- संक्रमण को कम करने के लिए कमरों में वेंटिलेशन की व्यवस्था रखें।
- ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें।
वायरस से बचने के लिए क्या न करें?
- वहीं खांसने और छींकने के बाद टिशू और रूमाल का दोबारा इस्तेमाल न करें।
- बार-बार आंख, नाक और मुंह को न छुएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।
- बीमार लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।
- दवा लेने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: HMPV वायरस से मचा हड़कंप: 24 घंटे में देश के पांच राज्यों में 8 मामले सामने आए, जानें कहां-कहां मिले संक्रमित