Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो सका। कल सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि आप ने कांग्रेस के 4+1 का फॉर्मूला स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच गठबंधन पर मुहर भी लग गई है, लेकिन आज खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी ने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, इससे साफ हो गया कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने वाला है। आप हरियाणा प्रमुख सुशील गुप्ता ने यह भी ऐलान कर दिया कि आम आदमी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।
Aam Aadmi Party (AAP) releases first list of 20 candidates for Haryana Assembly Elections pic.twitter.com/CBkbRtjW2z
— ANI (@ANI) September 9, 2024
आप कांग्रेस से 10 सीटों की कर रही थी मांग
आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही थी। लेकिन कांग्रेस आप को सिर्फ 3 सीटें देना चाह रही थी, इसी कारण से इस पर सहमति नहीं बन सकी। कल आप सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा था कि जो भी होगा, फैसला हरियाणा के हित में होगा। उन्होंने कहा था कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है, हम उससे पहले फैसला ले लेंगे। अब आज यानी 9 सितंबर को आप के सूची जारी करने के साथ ही यह भी तय हो गया कि कांग्रेस और आप अलग-अलग चुनावी दंगल में उतरने वाले हैं।
राहुल गांधी ने रखा था गठबंधन का प्रस्ताव
बता दें कि आप ने जिन 20 कैंडिडेट का लिस्ट जारी किया है, उनमें से 11 प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर प्रस्ताव पहले कांग्रेस की ओर से रखा गया था, राहुल गांधीके प्रस्ताव को आप ने भी स्वीकार की और बातचीत आगे बढ़ाई। दोनों के बीच 2 बार मीटिंग भी हुई, लेकिन फिर भी बातचीत फाइनल नहीं हो सकी। कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया ने कल यानी 8 सितंबर को कहा था कि ऐसा लगता है कि आप ने हमारी बात मान ली है। लेकिन आप ने कांग्रेस की बात नहीं मानी और 20 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी।
#WATCH | Haryana polls | Delhi: AAP Haryana chief Sushil Gupta says, "As AAP Haryana chief, I'm preparing for the 90 assembly seats. We haven't received news about alliance from high command. If we don't receive news today, we'll release our list for all 90 seats by evening..." pic.twitter.com/Ngu7GJtctH
— ANI (@ANI) September 9, 2024
दोनों पार्टी के कई नेता थे गठबंधन के खिलाफ
आप और कांग्रेस के हाईकमान भले ही हरियाणा चुनाव के लिए गठबंधन करना चाह रहे थे, लेकिन दोनों पार्टियों के कई नेता नहीं चाह रहे थे कि ये गठबंधन हो। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रस नेता रणदीप सुरजेवाला भी इस गठबंधन के खिलाफ थे, उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है, हमें किसी सहायक पार्टी की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा आप नेता सोमनाथ भारती भी कांग्रेस से गठबंधन करना नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली में हमारे लिए कैंपियन नहीं किया था, जबकि हमने कांग्रेस की सीटों पर रैली की थी।
ये भी पढ़ें:- हरियाणा चुनाव: Congress-AAP गठबंधन को लेकर आधी रात सोमनाथ भारती की नींद टूटी, बोले- कांग्रेसी सेल्फिश और बेमेल
पहली सूची जारी होने पर क्या बोले संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश हरियाणा से बीजेपी के कुशासन को हटाने का है। पिछले 10 सालों से हरियाणा में कुशासन की सरकार है, जो इस बार खत्म होने वाली है। हमने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और भी प्रत्याशियों के नाम जल्द ही सामने आ जाएंगे। हमने 15 दिनों में 45 रैलियां की है, हम चुनाव लड़ने के लिए पूरी मजबूती से तैयार हैं। सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और भगवंत मान समेत तमाम नेता हरियाणा में लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस बार भाजपा आसानी से चुनाव हारने वाली है।
#WATCH | On AAP releases first list of 20 candidates for Haryana Assembly polls, AAP MP Sanjay Singh says, "Nominations have to be made by the 12th, there is very little time left and our priority is to remove the Bharatiya Janata Party. Today, a list of 20 candidates has been… pic.twitter.com/YIAxHLjgh8
— ANI (@ANI) September 9, 2024