Haryana Voting: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के बीच कई जगहों से हिंसा का खबरें सामने आ रही है। इसी बीच नूंह में कांग्रेस कार्यकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं, फरीदाबाद में विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस रहते हुए एक व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ नजर आया, लेकिन किसी ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
नूंह में हुआ पथराव
नूंह जिले की पुनहाना विधानसभा के ख्वाजाकलां गांव में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास और निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान के समर्थकों के वोटिंग के दौरान अचानक मारपीट शुरू हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
दूसरी घटना भी पुनहाना के ही गुलालता गांव की है यहां कांग्रेस उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार समर्थक आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। बताया जा रहा है कि यहा पर कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, भिवानी के लोहारू में सिवाच गांव में ग्रामीणों ओर बीजेपी प्रत्याशी जेपी दलाल के बीच बहस हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद थी और समय रहते बात को संभाल लिया।
फरीदाबाद में आचार संहिता का उल्लंघन
फरीदाबाद में विधानसभा क्षेत्र में लोग अपने-अपने पसंदीदा पार्टी और उम्मीदवार को वोट देने के लिए पहुंचे। लेकिन इसी दौरान फरीदाबाद के सेक्टर 17 मॉडर्न स्कूल में एक वोटर जिला प्रशासन और पुलिस रहते हुए आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिखाई दिया। कहा यह जा रहा है कि किसी ने भी इसे रोकने की कोशिश नहीं की।
Also Read: बरवाला में राहुल की रैली में जस्सी से नाराज भूपेंद्र हुड्डा ने नहीं छूने दिए थे पैर
इस मामले को लेकर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें में साफ देखा जा सकता है कि एक मोटर जो कि वोट डालकर वापस आ रहा है और उसके हाथ में फरीदाबाद 89 से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंघला का पोस्टर है, लेकिन किसी ने भी उसे नहीं रोका और वह अपना वोट कास्ट कर बड़े ही आराम से मतदान केंद्र से निकल गया।