Haryana Budget Session 2025-26: हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के 11वें दिन जमकर हंगामा हुआ। प्रश्नकाल की कार्यवाही खत्म होने के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार शैक्षणिक संस्थाओं की जमीनों पर व्यावसायिक संस्थान खोलने की अनुमति दे रही है। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि उनके पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है। इसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया, जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी कटाक्ष किया।
ट्रंप के बेटे को दी जाएगी जमीन
इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े बिल्डरों को सरकार की ओर से जमीन दे रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब यहां ट्रंप के बेटे को भी जमीन दी जाएगी। इसको लेकर सदन में बड़ा हंगामा हो गया।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने अर्जुन चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनके करीबी हैं, लेकिन किसी दूसरे पर सवाल उठाने से पहले अपना गिरेबान में झांक लेना चाहिए।
वहीं, स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि आदित्य चौटाला अपने सवाल से भटक रहे हैं। वहीं, चौटाला को जवाब देते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन अगर कोई मामला आता है तो कार्रवाई की जाएगी।
इस पर आदित्य चौटाला ने कहा कि ऐसी क्या जरूरत पड़ गई, जो मास्टर प्लान में शिक्षण संस्थानों के लिए आवंटित जमीन को बड़े संस्थानों को बेचा जा रहा है। इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि समय-समय पर नियम बदलते हैं।
उन्होंने बताया कि स्कूल की जमीन का भी दूसरे उपयोग में यूज हो जाता है, जैसे कि गुरुग्राम में सेक्टर-43 में एक शिक्षण संस्थान की जमीन को डीएलएफ को दे दिया। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में ऐसा किया गया, जिसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
बजट के सवालों का जवाब दे रहे सीएम सैनी
वहीं, सीएम नायब सैनी अब विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं, जिसमें प्रदेश के बजट को लेकर सवाल किए गए थे। इस दौरान सीएम सैनी ने विपक्ष को निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार के विपक्ष का नेता ही नहीं है। इसको लेकर सीएम ने एक किस्से का जिक्र किया, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही सीएम सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा को विपक्ष का नेता बताया। उन्होंने बजट के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने विवेक से बजट तैयार करेंगे, न कि विपक्ष से पूछकर।
ये भी पढ़ें: विधानसभा में पास हुआ बिल, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन पर रोक, 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान