Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में आज 10वीं का इंग्लिश का पेपर, प्रशासन के कड़े इंतजाम के बावजूद 7 गिरफ्तार

10th board exam, 119 examination centers Balodabazar, chhattisgarh news
X
बोर्ड परीक्षा देते हुए परीक्षार्थी
Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में आज 10वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर है। ऐसे में पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है। इसके बावजूद भी पुलिस ने नकल करते हुए लोगों को पकड़ा है।

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में आज 3 मार्च सोमवार को 10वीं बोर्ड का इंग्लिश का पेपर हो रहा है। इस परीक्षा में करीब 2.93 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर साढ़े 3 बजे तक चलेगी। हरियाणा में बीते दिनों पेपर लीक होने के मामले सामने आए थे। बीते दिनों प्रदेश में मैथ्स का पेपर लीक हो गया था, एग्जाम के दौरान जमकर नकल भी हुई थी। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस आज पेपर को लेकर सख्ती दिखा रही है। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं, ताकि एग्जाम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो।

परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर किए तैनात

प्रशासन की ओर से परीक्षा को लेकर सख्त प्रबंध किए गए हैं। पुलिस ने नूंह में परीक्षा केंद्रों के पास धारा 163 (पहले धारा 144) का दायरा 100 मीटर से बढ़ाकर 500 मीटर कर दिया गया है। इस दायरे में आए लोगों को पुलिस खदेड़ रही है। शिक्षा बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्ते पहले से ही बना रखे थे। परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।ऑब्जर्वरों को कड़ी निगरानी करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा उन्हें यह भी कहा गया है कि अगर परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी करता हुआ पाया जाता है,उसके खिलाफ मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस बाहरी लोगों को खदेड़ रही है

नूंह में परीक्षा केंद्र के बाहर एनाउंसमेंट करके पुलिस बाहरी लोगों को 500 मीटर के दायरे में आने पर सख्त चेतावनी दे रही है। नूंह के थाना प्रभारी नरेश कुमार गाड़ी लेकर विजिट करते हुए कड़ी निगरानी कर रहे हैं। नूंह में करीब 59 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस बाहरी लोगों को खदेड़ रही है। परीक्षा केंद्रों पर 1 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। दूसरी तरफ भिवानी जिले में भी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का सख्त पहरा है। भिवानी के सिटी थाना SHO दयानंद ने भी पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य सेंटर का निरीक्षण किया है। नूंह में दीवारों पर कंटीली तारें लगाई गई हैं। झज्जर में पुलिस को छतों पर तैनात किया गया है।

Also Read: हरियाणा बोर्ड की नकल रहित व्यवस्था फिर फेल, नूंह के एग्जाम सेंटर में 12वीं का पेपर लीक, नकल के लिए हो रही सारी हदें पार

सीएम सैनी ने किए 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पेपर लीक मामले में CM नायब सिंह सैनी ने बीते दिन शनिवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में परिवहन मंत्री अनिल विज भी शामिल हुए थे। बैठक में नायब सैनी ने अधिकारियों के साथ चर्चा करके 25 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। जिनमेंझज्जर के DSP धर्मवीर सिंह, पलवल के DSP मोहिंदर सिंह, पुन्हाना के DSP प्रदीप कुमार और तावड़ू के DSP देवेंद्र कुमार के अलावा 3 SHO पर कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा 5 पर्यवेक्षकों के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए थे। 4 सरकारी पर्यवेक्षकों और 2 सेंटर सुपरिंटेंडेंट को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा 4 बाहरी लोगों और 8 स्टूडेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

सोनीपत में 7 लोग गिरफ्तार

पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद सोनीपत के बरोदा में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर कई युवकों ने नकल बनाई। दीवार पर चढ़कर उन्होंने कक्षाओं में पर्चियां भी फेंकी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read: नूंह के एग्जाम सेंटरों पर बड़ी लापरवाही, कल 12वीं और आज 10वीं के पेपर लीक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story