Haryana Budget Session: हरियाणा का बजट सत्र 2025-26 शुरू हो गया है। प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राम-राम कहकर सदन में अपना अभिभाषण शुरू किया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य सभी वर्गों का विकास करने का है। इसके चलते समाज के गरीब और पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए पंचायतों में आरक्षण की व्यवस्था की गई। साथ ही निकायों में भी सरकार ने पिछड़ा वर्ग-बी को आरक्षण दिया है।
राज्यपाल ने कहा कि मानसून देरी से आने की वजह से किसानों को मुआवजे के रूप में करीब 1300 करोड़ रुपए मुहैया करवाया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों से 24 फसलों पर एमएसपी दे रहा है। बता दें कि गवर्नर बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल वाली नायब सैनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में एक-एक करके जानकारी दे रहे हैं।
10 मार्च तक के लिए सदन स्थगित
सदन में उपस्थित सभी विधायकों और दलों की सहमति से सदन को 10 मार्च दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि 8 और 9 मार्च को शनिवार और रविवार के चलते अवकाश रहेगा। इसके बाद 10 मार्च को सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी, जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी।
हरविंदर कल्याण ने मनमोहन-चौटाला के निधन पर जताया शोक
इस दौरान विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन से देश का बड़ा नुकसान हुआ है। साथा ही उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ओपी चौटाला का निधन दुखद है। स्पीकर कल्याण ने कहा कि वह इस सदन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी शोक संतप्त परिवारों तक इन भावनाओं को पहुंचाएंगे। इसके बाद सदन में मौजूद सभी लोगों ने 2 मिनट का शोक रखकर हम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने भी जताया शोक
इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अपने दादा स्व. ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर सदन की ओर से शोक प्रकट किया। उन्होंने इनके अलावा हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर सदन की ओर से शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि जब भी उन्होंने अपने दादाजी का नाम सुना, तो उनको लौह पुरुष कहा जाता था। लेकिन इसका एहसास उन्हें तब हुआ जब उनके दादाजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने देश विदेश से लोग पहुंचे।
ओपी चौटाला को सदन में दी गई श्रद्धांजलि
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके साथ मुझे काम करने का अनुभव है और मैं उनके साथ विधायक भी रहा। बता दें कि अभी सदन की कार्यवाही जारी है।
'हिसार एयरपोर्ट जल्द होगा शुरू'
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के नाम पर प्रदेश का पहला एयरपोर्ट हिसार में बनाया गया है। वहां से जल्द ही उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की हैप्पी योजना के तहत प्रदेश के 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने दिसंबर 2023 से लेकर अब तक कुल 42.14 करोड़ किलोमीटर की मुफ्त यात्रा की है। वहीं, हर घर गृहणी के तहत 13 लाख से ज्यादा परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए गए। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार तीन गुना अधिक गति से काम कर रही है।
प्रदेश और केंद्रीय योजनाओं की दी जानकारी
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में हजारों परिवरों को इन योजानओं के तहत प्लॉट बांटे गए हैं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 52,288 आवेदकों का पंजीकरण हुआ है। वहीं, राज्यपाल ने खिलाड़ियों को दिए गए अवॉर्ड को लेकर कहा कि हरियाणा के 11 खिलाड़ियों को खेल अवॉर्ड दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार रेणुका, किशाऊ और लखवाड़ व्यासी बांधों के निर्माण के लिए तेजी से काम कर रही है। राज्यपाल ने बताया कि इन बांधों के पूरा होने पर हरियाणा को कुल भंडारित पानी का 47.81 प्रतिशत पानी मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार एसवाईएल नहर को पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
'कानून व्यवस्था पर नियंत्रण'
इसके अलावा राज्यपाल ने प्रदेश सरकार की ओर शुरू की गई सारी योजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी नियंत्रण में है और पिछले साल की तुलना में आपराधिक मामलों में 12.7 प्रतिशत की कमी भी आई है। अपने अभिभाषण के अंत में राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल ने कहा कि सभी लोग सदन के समय का सही उपयोग करते हुए जनता के हितों की प्राथमिकता दें।
सीएम नायब सैनी ने अंबेडकर को किया नमन
बजट सत्र की के पहले दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले सीएम नायब सैनी ने डॉ. अंबेडकर को नमन करते हुए उनकी मूर्ति के सामने माथा टेका।
बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा सदन
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष को लेकर पिछले दो दिनों से कांग्रेस के विधायकों और नेताओं की बैठक चल रही थी, लेकिन अभी तक पार्टी विपक्ष दल के नेता का चयन नहीं कर पाई। ऐसे में सदन बिना नेता प्रतिपक्ष के ही चलने वाला है। वहीं, इस सत्र के दौरान पूर्व सीएम कांग्रेस की ओर से कमान संभालते हुए नजर आएंगे। बीते गुरुवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, लेकिन विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं हो पाया।
इस मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह फैसला कांग्रेस हाईकमान की ओर से किया जाएगा कि विधायक दल का नेता किसे बनाया जाना है। वहीं, कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि ऑब्जर्वरों ने अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है। अब उन्हें ही इस पर फैसला करना है।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
बजट सत्र के दौरान विपक्ष नायब सरकार को कई बड़े मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। भूपेंद्र हुड्डा ने बताया इस सत्र में कांग्रेस पेपर लीक, बेरोजगारी से लेकर भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगी। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश में एक के बाद एक परीक्षा पत्र लीक हो रहे हैं, जिसके चलते सरकार के ऊपर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इसके अलावा अवैध खनन और एमबीबीएस एग्जाम के घोटालों का भी खुलासा हो रहा है, जिसको लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और प्रदेश सरकार के ऊपर बढ़ते भारी कर्ज जैसे मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि वह नशा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठाएंगे।
ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2025-26: हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ से अधिक का होगा, CM सैनी और क्या सौगात देंगे? जानें यहां