CM Saini Visit Chandigarh: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 24 मार्च सोमवार को चंडीगढ़ में आएंगे। चंडीगढ़ में सीएम सैनी कईं बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बात करेंगे। इससे पहले सीएम सैनी बीते दिन यानी रविवार को सीएम आवास में पंजाब के संगरूर जिले के लहरा विधानसभा क्षेत्र से 15 से ज़्यादा सरपंचों के साथ बैठक में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सभी सरपंचों ने उनकी सादगी की खूब तारीफ की।
हरियाणा सरकार ने हमें सम्मान दिया- सरपंच
जानकारी के मुताबिक, बैठक में सभी सरपंचों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांग रखी। सीएम सैनी ने सरपंचों को उनकी मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है। 'सीएम से मुलाकात के बाद सरपंचों ने कहा कि 'मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हमारी सारी बात और मुद्दों को ध्यान से सुना, जबकि हमारे मुख्यमंत्री तो व्यस्त होने की वजह से मिलने का वक्त ही नहीं दे पाते। हम दूसरे राज्य यानी पंजाब से आए हैं फिर भी हमें इतना मान सम्मान दिया गया है। हम चाहते हैं कि पंजाब को भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जैसा मुख्यमंत्री मिल जाए, ऐसी हम कामना करते हैं।'
Also Read: सीएम सैनी के आवास को घेरने जा रहे NHM कर्मचारियों को पुलिस ने रोका, बोले- प्रदर्शन की परमिशन नहीं
सरपंचों ने सीएम सैनी को पंजाब बुलाया
सरपंचों ने मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा की सरकार ने पंचायतों को विकास के काम करने के लिए पूरी आजादी दी है। सैनी सरकार ने हरियाणा के सरपंचों को आर्थिक समस्या नहीं होने दी है, जबकि पंजाब सरकार ने तो पंचायतों को 10 रुपए भी नहीं दिए। सभी सरपंचों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पंजाब आने का भी न्योता दिया।