Logo

CM Saini Rajasthan Visit: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यानी 20 दिसंबर शुक्रवार को राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा सीएम सैनी GST परिषद की 55वीं बैठक में भी शामिल होंगे। बैठक का आयोजन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस मीटिंग में सीएम सैनी के अलावा अन्य राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे।

दो दिन होगी जीएसटी परिषद की बैठक

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के वित्त विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पास है। इस कड़ी में सीएम सैनी जीएसटी परिषद की बैठक में शामिल होंगे। सीएम सैनी आज मीटिंग में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। जैसलमेर के मैरियट रिसॉर्ट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में प्री-बजट बैठक का आयोजन किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बैठक आज शाम 4 बजे शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 21 दिसंबर यानी शनिवार को भी सीएम सैनी GST परिषद की 55वीं बैठक में शामिल होंगे। बैठक में GST से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

Also Read: हरियाणा की विधवा महिलाओं के लिए खुशखबरी, खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा दे रही सरकार

बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्री बजट बैठक में सीएम सैनी प्रदेश के हित में बनाई जा रही है योजनाओं के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष चर्चा करेंगे। प्रदेश में रेल प्रोजेक्ट भी अधूरे हैं। बैठक में इन प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने के लिए सीएम सैनी की तरफ से अपील की सकती है।। सीएम सैनी बैठक में गुड्स और सर्विसेज पर जीएसटी दरों को घटाने और बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। मीटिंग में  जीएसटी परिषद फूड डिलीवरी पर लगने वाले चार्ज पर जीएसटी घटाया जा सकता है।

Also Read: हरियाणा को नए साल पर मिलेगा बड़ा तोहफा, प्रदेश में बनेंगे नए जिले, सरकार ने मांगी रिपोर्ट