Logo
Haryana Electricity Department: हरियाणा में कल से बिजली सप्लाई करने का नया शेड्यूल लागू हो जाएगा। शेड्यूल में तय समय के अनुसार लोगों को बिजली की सप्लाई की जाएगी। 

Haryana Electricity Department: हरियाणा के लोगों के लिए जरुरी खबर सामने आई है। भयंकर गर्मी की मार से लोग काफी परेशान है, लेकिन अब हरियाणा बिजली विभाग की ओर से बिजली सप्लाई का समय भी बदल दिया गया है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस कड़ी में विभाग ग्रामीण फीडरों को बिजली सप्लाई करने के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है। हिसार के दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से जारी के आदेश में कहा गया है कि 11 केवी ग्रामीण घरेलू फीडरों के लिए नई समय सारिणी बनाई गई है।

बिजली सप्लाई का समय क्या रहेगा ?
हरियाणा बिजली विभाग की ओर से जारी नया शेड्यूल कल यानी 20 अप्रैल से लागू हो जाएगा। इस आदेश के तहत दिल्ली जोन में बिजली की सप्लाई शाम 6:30 से अगले दिन सुबह 6:00 बजे तक और सुबह 11:15 से लेकर दोपहर 3:45 बजे तक रहेगी। दूसरी तरफ हिसार जोन में बिजली की सप्लाई शाम 7:00 बजे से अगले दिन सुबह 6:30 बजे तक और दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक रहेगी। ऐसे में दोनों जोन में बिजली का सप्लाई करीब 16 घंटे तक रहेगी। 

विभाग ने PRM का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया
विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि ग्रिड अनुशासन बनाए रखने के लिए जीरो कट और लोड प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। इसके अलावा सभी एसई ऑपरेशन को भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने एरिया के सभी  उप-केंद्रों, डिवीजनल कार्यालय, उप-डिवीजनल कार्यालय, जेई कार्यालय, शिकायत केंद्र और दूसरे सार्वजनिक जगहों पर पावर रेगुलेटरी मेजर्स (PRM) को प्रभावी तरीके से लागू करें।

विभाग का कहना है कि PRM का सख्ती से पालन करना जरुरी है। इसका उल्लंघन करने पर  उप-केंद्र कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिन्हें 24 घंटे बिजली की सप्लाई होती है, उन RDS फीडरों  पर नया शेड्यूल लागू नहीं होगा। 

Also Read: 30 फीसदी स्कूलों की मान्यता खतरे में, उज्ज्वल पोर्टल पर नहीं की सीट डिक्लेयर

आदेश की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई
PRM आदेश की रिपोर्ट राज्य के मुख्य अभियंता (पावर), निदेशक परिचालन एवं परियोजना, मुख्य अभियंता वाणिज्यिक, मुख्य अभियंता परिचालन और इनसे जुडे़ दूसरे अधिकारियों को भी भेज दी गई है। यह नई व्यवस्था विभाग द्वारा बिजली सप्लाई को अधिक व्यवस्थित करने के लिए की गई है, इससे  ग्रामीण इलाकों में बिजली की नियमित और निर्धारित समय पर सप्लाई हो सके।

Also Read: अंबाला की अनाज मंडी में अटल किसान कैंटीन की शुरूआत, अनिल विज बोले- कम कीमत पर मिलेगा भरपेट खाना

CH Govt
5379487