Haryana Exit Poll 2024 Live Updates: एग्जिट पोल में कांग्रेस की 10 साल बाद वापसी, BJP ने कहा नतीजों का करें इंतजार

Haryana Exit Poll 2024
X
हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल
Haryana Exit Poll Live Updates: हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आज शाम जारी हो रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में मतदान खत्म होने के तुरंत बाद शाम 6.30 बजे से एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं।

Haryana Exit Poll 2024 Live Updates: हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज शाम 6 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई। वहीं, विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। हरियाणा में वोटिंग खत्म होने के बाद सभी 90 विधानसभा सीटों पर एग्जिट पोल के रुझान सामने आने शुरू हो गए। एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस की 10 साल बाद प्रदेश में वापसी हो रही है। वहीं, बीजेपी का हैट्रिक मारने का सपना टूटता दिखाई दे रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूरा बहुमत दिख रहा है। एग्जिट पोल रिजल्ट्स जानने के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

एक्सिस माई इंडिया, सी-वोटर, रिपब्लिक-मैट्रिज, चाणक्य जैसे पोलस्टर हरियाणा को लेकर अपने एग्जिट पोल जारी करेंगे। आज शनिवार (5 अक्टूबर) को शाम 6.30 बजे से Haribhoomi.com, जनता TV और inh24x7 चैनल पर देखिए एग्जिट पोल रिजल्ट।

Haryana Exit Poll results 2024 Update: कुल सीटें: 90, बहुमत:46

हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं। एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुतम मिल रहा है।

  • हरियाणा में सी-वोटर सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 50-58 सीटें जीतने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी: 20-28 सीटें, जेजेपी: 0-2 सीटें और अन्य: 10-14 सीटें मिल रही हैं।
  • रिपब्लिक-मैट्रिज के मुताबिक, बीजेपी को 18-24 सीटें, कांग्रेस को 55-62 सीटें, जेजेपी को 0-3 सीटें, इनेलो को 3-6 सीटें और अन्य के पास 2-5 सीटें मिल रही हैं।
  • भास्कर रिपोर्टर्स पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 44-54 सीटें, बीजेपी को 19-29 सीटें, जेजेपी को 0-1 सीट, इनेलो को 1-5 सीटें और अन्य को 0-1 सीट मिल रही है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल के नतीजे (कुल 90 सीट)
एग्जिट पोल एजेंसी बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) जेजेपी (JJP) इनेलो (INLD) अन्य
रिपब्लिक-मैट्रिज 18-24 55-62 0-3 3-6 2-5
सीएनएक्स 00 00 00 00 00
सी-वोटर 20-28 50-58 0-2 00 10-14
टुडे चाणक्य 20-28 50-58 0-2 00 10-14
भास्कर रिपोर्टर्स पोल 19-29 44-54 0-1 1-5 0-1

हरियाणा में एक ही फेज में सभी 90 सीटों पर आज शनिवार यानी 5 अक्टूबर को वोट डाले गए। विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आज (शनिवार) यानी 5 अक्टूबर को एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए।

2019 में कैसा था हरियाणा चुनाव का परिणाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। कुल 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 40 पर जीत हासिल की और बहुमत से छह सीट दूर रह गई थी। वहीं, कांग्रेस 31 सीट जीतकर विपक्ष में रही। इसके अलावा जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें अपनी नाम की और किंग मेकर की भूमिका भी अदा की थी। निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई। जेजेपी के सपोर्ट से राज्य में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी थी, जिसमें मनोहर लाल मुख्यमंत्री बने और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने थे।

Exit Poll कैसे कराए जाते हैं?

एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें मतदाताओं से कई सवाल किए जाते हैं। उन्होंने किसे वोट दिया। ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है। सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है। इसका एनालिसिस किया जाता है और फिर इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें:- नूंह वोटिंग के दौरान बवाल: कांग्रेस और निर्दलीय समर्थकों के बीच पथराव, फरीदाबाद में आचार संहिता का उल्लंघन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story