Ambala/Fatehabad। जिले के टोहाना कस्बे में आधी रात को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में खड़ी कार में अचानक से धमाका हुआ और कार में आग लग गई। धमाका सुन परिवार के लोग जाग गए वहीं आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों द्वारा पानी व रेत डालकर आग बुझाई गई और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। कार में आग लगने का कारण पता नहीं चला। मकान मालिक सुनीता ने बताया कि रात को परिवार सोया हुआ था और पोर्च में स्विफ्ट गाड़ी खड़ी थी। अचानक से एक धमाका हुआ और कार के होर्न जोर से बजने लगा।
धमाका सुन नींद से जागे लोग
धमाका सुन व कार के होर्न को सुनकर वे उठे और आसपास के लोग भी आ गए। बाहर देखा तो कार में आग की लपटें उठ रही थी। उन्होंने बाल्टियों से पानी बुझाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग भी आग बुझाने आ गए। फिर दमकल को भी बुलाया गया, जिससे आग बुझी और बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी पेट्रोल पर है, कोई गैस आदि भी नहीं थी, आग के कारण पता नहीं चल पाए।
बुधवार शाम घर से निकला था गोल्डी, डेडबॉडी मिली
अंबाला में बराड़ा के गांव उगाला में बुधवार शाम को पंप पर गए ट्यूबवेल ऑपरेटर की गला रेंतकर हत्या कर दी। गांव में श्मशानघाट के पास युवक का शव पड़ा मिला तथा मृतक के मुंह, सिर व गर्दन पर चोट के निशान मिले। 28 वर्षीय गोल्डी गांव में ट्यूबवेल ऑपरेटर की नौकरी करता था। बुधवार शाम को वह पंप पर गया, परंतु वापस नहीं लौटा, तलाश करने पर परिजनों को उसका शव गांव में श्मशानघाट के पास पड़ा मिला। गोल्डी के परिवार में मां व पत्नी के अलावा छह माह की दुधमुही बेटी है।
20 साल पहले सिर से उठ गया था पिता का साया
20 साल पहले जब गोल्डी जब आठ वर्ष का था तो उसके सिर से पिता का साया उठ गया था। पिता की हत्या के बाद गोल्डी की बेटी के सिर से महज छह माह की उम्र में सिर से पिता का साया उठ गया। शव के पास एक कैप व रूमाल मिले, जबकि थोड़ी दूर मोबाइल पड़ा मिला।