हरियाणा के पूर्व सीएम के साथ हुआ खेला: भूपेंद्र हुड्डा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, हैकर ने नाम बदलकर ये रखा

Bhupendra Hooda Social Media Account Hacked: हैकर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया है। उनके ट्विटर पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि उन्होंने 342 लोगों को फॉलो कर रखा है।;

Update: 2025-01-06 04:19 GMT
Former CM Bhupendra Singh Hooda.
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा। 
  • whatsapp icon

Bhupendra Hooda Social Media Account Hacked: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने भूपेंद्र हुड्डा का ट्विटर हैक कर लिया और पूर्व सीएम का नाम बदल दिया है। हैकर ने भूपेंद्र हुड्डा का नाम बदलकर सिर्फ "." डॉट कर दिया है। इसके अलावा हुड्डा का प्रोफाइल फोटो भी हटा दिया गया है। टीम लगातार अकाउंट को रिकवर करने के प्रयास में लगी है, लेकिन अभी तक रिकवरी नहीं हो सकी है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ट्विटर हैंडल।

28 दिसंबर के बाद के सारे पोस्ट डिलीट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैकर ने हुड्डा के अकाउंट से  28 दिसंबर के बाद की सभी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हुड्डा के अकाउंट पर लास्ट पोस्ट 28 दिसंबर की हो रही है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बधाई दी थी। हुड्डा के इस पोस्ट में लिखा है कि 'कांग्रेस के स्थापना दिवस पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं'। इसके बाद का कोई भी पोस्ट नहीं दिख रहा है। बताते चलें कि हुड्डा के ट्विटर हैंडल पर 4 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि उन्होंने 342 लोगों को फॉलो भी कर रखा है। अभी तक हैकर का भी पता नहीं चल सका है कि कहां से हैक किया गया है।

खबर अपडेट की जा रही है...

Similar News