खेतों में आग की घटनाओं पर सैनी सरकार का एक्शन: सभी डीसी को भेजा लेटर, हर शुक्रवार को देनी होगी रिपोर्ट

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने खेतों में आग लगने की घटनाओं को लेकर एक्शन लिया है। सरकार ने सभी जिलों के डीसी को पत्र भेजा है। इस लेटर में सरकार की ओर से प्रदेश के सभी डीसी को निर्देश दिया गया है कि वह, कटाई सीजन में आग की घटनाओं को लेकर अपने जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाए। इसे लेकर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं।
लेटर में क्या निर्देश दिए गए ?
जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से सभी डीसी को कहा गया है कि सभी फायर टेंडर, उपकरण और अग्निशमन प्रणालियां पूरी तरह से बेहतर होनी चाहिए। इसके अलावा यह सभी सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध होनी चाहिए। रात की शिफ्ट और छुट्टियों समेत हर समय पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित अग्निशमन कर्मियों की व्यवस्था उपल्ब्ध होनी चाहिए, ताकि आपदा की स्थिति में समय रहते उस पर रोक लगाई जा सके।
Also Read: जींद में धन्ना भगत जयंती कार्यक्रम, मंच पर सीएम सैनी को दाड़न खाप ने पगड़ी पहनाई
राजस्व विभाग की ओर से क्या कहा गया ?
राजस्व विभाग ने भी डीसी को आदेश दिया है कि वह अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने तथा कटाई के मौसम के अंत तक हर शुक्रवार को राज्य प्राधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट देंगे। रिपोर्ट के जरिये पता लगाया जाएगा कि निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं। अधिकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इसकी मुख्य वह गर्मी और कृषि क्षेत्रों में सूखे फसल अवशेषों का बढ़ना है।
तापमान में वृद्धि की वजह से आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, ऐसे में सरकार ने एक्शन लेते हुए सभी डीसी को लेटर जारी करके आदेश दिया है। सरकार की ओर से अग्निशमन सेवाओं, पुलिस, कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन टीमों और जिला प्रशासन के बीच प्रभावी सहयोग की मांग की गई है।
Also Read: चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, आयुष्मान भारत घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS