School close in Haryana: हरियाणा में आज 26 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल, उन्होंने प्रदेश के स्कूलों में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है। हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि 27 जनवरी को प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, सभी स्कूलों को बंद करने का ये फैसला क्यों किया गया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के चलते सरकार ने एक दिन की और छूट्टी करने का फैसला लिया है। इससे बच्चों को एक दिन की और शीतकालीन आवकाश मिल गया है। हरियाणा DPR विभाग ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार यानी 27 जनवरी 2024 को हरियाणा के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।
ये भी पढ़ें:- Haryana में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, ऑनलाइन होगी क्लास