Haryana News: हरियाणा सरकार ने करीब 80 करोड़ रुपये का नया हेलीकॉप्टर खरीदा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूजा अर्चना भी की है। पूजा में सीएम सैनी के अलावा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राजेश नागर मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने बताया कि पहले वाले हेलीकॉप्टर में दिक्कत हो गई थी, जिसकी वजह से सेफ्टी को लेकर परेशानी हो रही थी। जिसके बाद सरकार ने फैसला लिया कि नया हेलीकॉप्टर खरीदा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलीकॉप्टर जर्मनी से हरियाणा लाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार की तरफ से दो साल पहले नए हेलीकॉप्टर के लिए मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद हाई लेवल परचेज कमेटी की तरफ से इसे हरी झंडी दे दी गई थी। वित्त विभाग ने नए हेलीकॉप्टर की खरीद पर रोक लगा दी थी। इस पर फिर से चर्चा की गई, जिसके बाद हाई लेवल परचेज कमेटी की तरफ से इसे मंजूरी दी गई।
हरियाणा सरकार पर कर्ज- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 2 दिन पहले ही राज्य पर बढ़ रहे कर्ज को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। हुड्डा ने कहा था कि हरियाणा सरकार पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है। सरकार पर अब तक 4,51,368 करोड़ का कर्ज हो चुका है। प्रदेश की सरकार पर आंतरिक कर्ज 3,17,982 करोड़, स्मॉल सेविंग 44000 करोड़, बोर्ड व कॉर्पोरेशन 43,955 करोड़, बिजली बिल व सब्सिडी का 46,193 करोड़ का कर्ज भी शामिल है। इसके बावजूद भी सरकार घुमा फिराकर आंकड़े पेश कर रही है।
सरकार की तरफ से कहा गया है कि पुराना हेलीकॉप्टर 2008 में खरीदा गया था। हेलीकॉप्टर के रखरखाव में काफी खर्चा आ रहा था। हेलीकॉप्टर के पायलट और इंजीनियरों की टीम ने नया हेलीकॉप्टर खरीदने की सलाह दी। जिसके बाद नया हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया गया।