Haryana Government: हरियाणा में अब डिपो से आवंटित होने वाले राशन की चोरी नहीं हो पाएगी। प्रदेश की सरकार ने इसके लिए कड़े इंतजाम भी कर लिए हैं। सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है कि डिपो के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि, लोगों को पूरा राशन मिल सके। राशन देते समय कोई घोटाला न हो सके। इसके अलावा लोगों को डिपो से राशन लेने की सूचना दी जाएगी। इसके लिए गांव और शहरों में मुनादी भी करवाई जाएगी।

पूरा महीना खुलेंगे राशन डिपो

सर्दियों के मौसम में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खोला जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर दिसंबर में डिपो का निरीक्षण करेंगे। राजेश नागर निरीक्षण के दौरान चेक करेंगे उनके आदेशों का पालन किया जा रहा है या नहीं। मंत्री राजेश नागर का कहना है कि पहले आमजन दुविधा मे रहते थे कि डिपो खुलेगा या नहीं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब पूरे 30 दिन यानी पूरे महीने डिपो खोला जाएगा।

Also Read: हरियाणा कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पर फैसला आज, दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, हुड्‌डा के अलावा इन नेताओं के नाम आगे

शिकायत मिलने पर लाइसेंस रद्द

पहले लोग राशन डिपो संचालक की मर्जी से चलता था, जिसकी वजह लोग आते थे और राशन डिपो बंद देखकर बिना राशन के चले जाते थे। प्रदेश की सरकार के फैसले के बाद लोगों को अब राहत मिलेगी। हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से करीब 32 लाख परिवारों को राशन दिया जाता है। राज्य में वर्तमान में राशन डिपो की संख्या 9,434 है। मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, अगर किसी राशन डिपो से शिकायत मिलती हैं तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 

Also Read: राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीति में एक्टिव हुए कुलदीप बिश्नोई, अमित शाह से की मुलाकात, लोग उठा रहे सवाल