हरियाणा में चली तबादला एक्सप्रेस: 42 HPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, जारी की गई लिस्ट

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल किया है। 42 HPS ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया गया है। जिनमें कुछ अधिकारियों के पद भी बदले गए हैं।;

By :  Somdat
Update:2024-08-10 21:46 IST
हरियाणा में 42 HPS अधिकारी का हुआ ट्रांसफर।Haryana Government
  • whatsapp icon

Haryana Government: हरियाणा सरकार ने पुलिस डिपार्टमेंट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल हरियाणा सरकार ने कई पुलिस ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया है। सरकार ने 42 HPS ऑफिसर्स की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है, जिनमें 4 एसीपी की जिम्मेदारी को भी बदला गया है, जो डीएसपी फरीदाबाद और गुरुग्राम में पोस्टेड थे उन्हें दूसरे जिलों में भेज दिया गया है। 

पुलिस अधिकारियो का किया गया ट्रांसफर

हरियाणा सरकार ने एचपीएस सुशील कुमार को आईआरबी के डीएसपी से हटा दिया गया है। अब सुशील कुमार करनाल में डीएसपी पद का कार्यभार संभालेंगे। पुलिस डिपार्टमेंट में इस बदलाव के ऑर्डर की जिम्मेदारी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी होम डिपार्टमेंट के अनुराग रस्तोगी को दी गई थी। अनुराग रस्तोगी के कहने पर ही पुलिस डिपार्टमेंट में बड़ा फेरबदल किया गया है। इस ट्रांसफर लिस्ट में तीन डीएसपी को एसीबी में शामिल किया गया है।

अधिकारियों के नाम और उनके ट्रांसफर पद और जिले

डीएसपी सतीश कुमार (ACP पानीपत), डीएसपी अनिरुद्ध चौहान (ACP झज्जर), एसीपी वीरेंद्र सिंह (ACP गुरुग्राम), एसीपी हरिंद्र कुमार (DSP हिसार), डीएसपी रणधीर सिंह (DSP कुरुक्षेत्र), एसीपी  ऋषिकांत (ACP सोनीपत) डीएसपी आशीष चौधरी (DSP यमुनानगर), डीएसपी विजय कुमार (DSP अंबाला), डीएसपी राजेंद्र कुमार (DSP यमुनानगर), डीएसपी विद्यानंद (DSP रेवाड़ी), डीएसपी राकेश कुमार (DSP रोहतक), डीएसपी रविंद्र कुमार (DSP रेवाड़ी), डीएसपी नरेंद्र कुमार (ACP फरीदाबाद)

Also Read: "गांव में ठेका खोलने पर विरोध, ग्रामीणों ने क्रेन से उठाकर सदर थाने में ठेका पहुंचाने की दी चेतावनी

उन अधिकारियों के नाम जो करेंगे DSP पद पर काम

अमित कुमार (रोहतक), सुशील प्रकाश (कैथल), सुनील कुमार (हिसार), राजेश कुमार (नारनौल), महावीर सिंह (मधुबन), जय भगवान (भिवानी), बीरभान (कैथल), सुशील कुमार (करनाल) यह अधिकारी डीएसपी पद पर काम करेंगे। इसके अलावा कुछ अधिकारियों को डीएसपी से एएसपी पोस्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। सरकार ने 42 HPS ऑफिसर्स की लिस्ट जारी कर दी है। 

Similar News