Haryana News: हरियाणा में सिख समुदाय के नेताओं ने सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गुरुद्वारा चुनाव आयोग के रिटायर अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएस भल्ला के साथ बैठक की है। मीटिंग में सिख समुदाय के नेताओं ने चुनाव जल्द करवाने की मांग उठाई है। सिख समुदाय के नेताओं को सीएम सैनी की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि चुनाव अगले साल जनवरी में हो सकते हैं। हालांकि अब तक चुनावों के लेकर फाइनल डेट घोषित नहीं की गई है।  

40 वार्डों में चुनाव

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का कार्यकाल मई में पूरा हो गया था, जिसके बाद से ही नेता चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। HSGMC के पूर्व  प्रमुख  जगदीश सिंह झींडा का कहना है कि पंथिक दल झींडा ग्रुप राज्य के सभी 40 वार्डों में कैंडिडेट खड़े करेगी, इसके लिए ऐसे उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट भी बनाई जाएगी,जिन्हें चुनाव में जीत हासिल हो सके। चुनावों में समुदाय को मजबूती देने के लिए जिले के आधार मीटिंग करना शुरू कर दिया है, इसके अलावा वार्ड प्रभारियों और पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएंगी।

जगदीश सिंह झींडा के मुताबिक, न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने आश्वासन दिया है कि चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, चुनावों की फाइनल डेट घोषित की जाएंगी। झींड का कहना है कि हरियाणा सरकार से कहा है कि दिसंबर तक चुनाव की डेट को फाइनल कर दिया जाए।

Also Read: नई विधानसभा विवाद, CM भगवंत मान के बयान पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कसा तंज, बोले- चंडीगढ़ पर हमारा भी अधिकार है

इतने उम्मीदवारों के नाम हुए फाइनल

सिख समाज संस्था के अध्यक्ष दीदार सिंह नलवी के मुताबिक चुनाव के लिए  28 उम्मीदवारों नाम भी फाइनल कर लिए गए हैं। शेष 12 उम्मीदवारों के भी नाम फाइनल कर लिए जाएंगे। नलवी का कहना है कि 2014 से समिति का संचालन, सरकार द्वारा चयन सदस्यों द्वारा किया जा रहा है,काम बेहतर नहीं हो सका है। ऐसे में योग्य सिख समुदायों के सदस्यों से वोट बनवाने की अपील की गई है।