हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024: एसपी ने दिए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश, बोले- खुद को आधुनिक तरीके से रखें तैयार

Haryana Lok Sabha Elections: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर भिवानी के पुलिस लाइन में अधिकारियों की बैठक शनिवार शाम को आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व एसपी वरुण सिंगला ने की। इस बैठक में कहा गया कि पुलिस इंटर स्टेट नाकों पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी आधुनिक तकनीक से खुद को पूरी तरह से तैयार रखेंगे।
बूथों का करें निरीक्षण
उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों से मांगे गए रिकॉर्ड तय किए गए समय अवधि में भेजें। सभी अधिकारी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण रूप से करवाने के लिए तैयारियों में जुट जाएं। पहले ही बूथों का निरीक्षण कर लें। साथ ही बिल्डिंग और परिसर का जायजा लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखकर खामियों को समय रहते दुरुस्त कराएं।
इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के लाइसेंस शस्त्र धारकों के शत प्रतिशत हथियार जल्द से जल्द जमा करवाएं। जो लोग अपने लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
राजस्थान सीमा पर भी सख्ती
राजस्थान सीमा पर लगाए इंटर स्टेट नाके एसपी ने ये भी कहा कि राजस्थान बॉर्डर पर तैनात किए गए इंटर स्टेट पुलिस नाकों समेत संदिग्ध रास्तों पर भी पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। वहां से आने-जाने वाले सभी व्यक्ति और वाहनों की बारीकी से जांच कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए।
Also Read: हरियाणा में 'हर बूथ-हर घर अभियान' की शुरुआत, CM सैनी ने सरकार बर्खास्तगी की मांग पर कांग्रेस को घेरा
पुलिस कर्मचारी पर FIR दर्ज
वहीं, हरियाणा में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन करने पर पुलिस के एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि राज्य के पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में जनता से वोट की अपील की है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने रोहतक के जसिया गांव निवासी पुलिसकर्मी रूपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS