Logo
हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रदेश में सभी 10 लोकसभा सीटों में कुल 90 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।

Haryana Lok Sabha Election Result 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंगलवार 4 जून को मतगणना होगी। इसको लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। मतगणना के लिए सभी 10 लोकसभा सीटों में कुल 90 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए अलग से काउंटिंग सेंटर बनाया गया है।

चुनाव आयोग (ECI) ने काउंटिंग की मॉनिटरिंग के लिए सभी 90 सेंटरों पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ETPBS) व पोस्टल बैलट की काउंटिंग के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर (RO) लगाया गया है। वहीं, इस बार पुलिस वेरिफिकेशन के बिना किसी भी एजेंट को एंट्री नहीं दी जाएगी।

पुलिस वेरिफिकेशन के बिना एजेंट को एंट्री नहीं

काउंटिंग हॉल में एंट्री के लिए पार्टियों के एजेंटों को पहले पुलिस वेरिफिकेशन करानी होगी। इसके बाद ही एंट्री दी जाएगी। गिनती के लिए हर 10 स्कैनर पर एक असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा हर काउंटिंग टेबल पर अलग से ARO तैनात किया गया है।

लाइव दिखेगा काउंटिंग का रिजल्ट

काउंटिंग का रिजल्ट लाइव दिखाने को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। काउंटिंग सेंटरों पर हाई क्वालिटी लाइन इंटरनेट व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं, प्रदेश में 10 लोकसभा क्षेत्रों तथा करनाल विधानसभा (21) उपचुनाव के लिए 44 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। एक टेबल पर 500 पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी। मतगणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाइजर, 2 काउंटिंग सहायक तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर डयूटी पर रहेंगे।

5379487