Logo
Haryana Mayor Election 2025: हरियाणा नगर निगम चुनाव में बीजेपी पार्टी के चुनाव चिह्न पर इलेक्शन नहीं लड़ेगी। हरियाणा के भाजपा चुनाव प्रभारी ने बताई ये वजह...

Haryana Mayor Election 2025: हरियाणा नगर निगम चुनाव में इस बार बीजेपी पार्टी के चुनाव चिह्न पर इलेक्शन नहीं लड़ेगी। इस बार निकाय चुनाव में टिकट लेने वालों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में बीजेपी ने एक दर्जन से अधिक नगर निगम समितियों में वार्ड पार्षद सीटों पर बिना चुनाव चिह्न के इलेक्शन लड़ने का फैसला लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी के इस फैसले के पीछे का उद्देश्य वोटों के विभाजन के दौरान उम्मीदवारों के बीच होने वाली नाराजगी और टिकट से वंचित लोगों द्वारा बगावत को रोकना है।

बैठक में हुई थी चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी की तरफ से यह फैसला छोटे वार्डों में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से लिया गया है। जिसकी वजह से पार्टी के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है। अभी हाल ही दिल्ली में हुई बैठक में इस बारे में स्थानीय इकाइयों की ओर से कोर कमेटी को बताया गया था।

बैठक में बताया गया था कि पार्टी की टिकट के लिए ज्यादातर लड़ाई बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच देखने को मिली है। जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ने ऐलान किया था कि मेयर इलेक्शन पार्टी के चुनाव चिह्न के बिना होगा। हालांकि कुछ नेताओं की तरफ से पार्टी के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ने के फैसले का समर्थन किया गया है।

हरियाणा के भाजपा चुनाव प्रभारी ने क्या बताया ?

हरियाणा के भाजपा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया कहना है कि,'हम राज्य भर में सभी नगर निगमों और परिषद पदों के लिए पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, नगर निगम समितियों में वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़े जाएंगे।' पुनिया ने स्पष्ट किया, 'जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कोई मुकाबला नहीं है, वहां उम्मीदवारों को पार्टी चिह्न का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।'

दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि, 'ये वार्ड छोटे हैं, जिनमें लगभग 5,000 मतदाता हैं, और यहां चुनाव अक्सर पारिवारिक मामला होता है। इसलिए हम सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं होना पसंद करते हैं।'

Also Read: दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, मेयर व चेयरमैनों का पैनल तैयार, जीत को लेकर बड़ौली आश्वस्त

कांग्रेस कल करेगी लिस्ट जारी

कांग्रेस पार्टी की तरफ से 15 फरवरी यानी शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके लिए पार्टी की ओर से बैठक हो चुकी है। पैनल भी तैयार कर लिए गए हैं। वहीं बीजेपी ने पैनल बनाकर पार्टी हाईकमान को भेज दिया है। हाईकमान की अनुमति मिलने के बाद ही सूची जारी कर दी जाएगी। 

Also Read: हरियाणा निकाय चुनाव में उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान, लोक जनशक्ति पार्टी ने उठाई थी मांग

5379487