चंडीगढ़: हरियाणा लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल में लगी आग, कई जरूरी फाइलें जलीं, दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

Haryana Mini Secretariat Building Fire in Chandigarh sector 17
X
हरियाणा लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल में लगी आग।
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई। इस आग पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

Haryana Mini Secretariat Building Fire: चंडीगढ़ के हरियाणा लघु सचिवालय में रविवार को अचानक आग लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना शाम 4 बजे के करीब की बताई जा रही है। इस आग से कई जरूरी फाइलें जलकर राख हो गई है।

ये भी पढ़ें- रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी: प्रियंका गांधी पर दिया था विवादित बयान, अब बोले- मुझे खेद है; जानिये पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में हरियाणा लघु सचिवालय है। यहां दमकल विभाग की टीम को करीब 4 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली थी कि सचिवालय की तीसरी मंजिल से धुआं निकल रहा है। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आज रविवार की छुट्‌टी होने की वजह से दफ्तर में कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में लेबर कमिश्नर, उद्योग विभाग, चुनाव आयोग जैसे प्रमुख ऑफिस हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन के भी कई दफ्तर इसी बिल्डिंग में चलते हैं।

ये बोले अग्नीशमन विभाग के अधिकारी

अग्नीशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले मौके पर एक गाड़ी भेजी गई थी। इसके बाद चार और गाड़ियों को यहां से रवाना किया गया। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: किसान जल्द ही करवा लें ये 3 काम, वरना नहीं मिलेगी सम्मान निधि की अगली किस्त

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story