Haryana Municipal Corporation Election 2025: हरियाणा में 4 जनवरी 2025 से पहले निकाय चुनाव का ऐलान हो जाएगा। खबरों की मानें, तो निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा की सैनी सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने अपना जवाब दाखिल किया है। जिसमें कहा गया है कि 4 फरवरी 2025 तक चुनाव संपन्न कराकर रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा।

दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम, करनाल, हिसार, फरीदाबाद, रोहतक और यमुनानगर समेत जैसे कई शहरों में स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं हुए है। गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव तो आखिरी बार साल 2017 में हुए थे और पार्षदों और मेयर का कार्यकाल 2022 में खत्म हो गया था। इसी तरह से करनाल, हिसार, फरीदाबाद, रोहतक और यमुनानगर नगर निगमों के चुनाव इस साल जनवरी 2024 में खत्म हो गए थे।

चुनावों में देरी की वजह से पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, लेकिन पहले लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव होने की वजह से निकाय चुनाव नहीं हो पाए। अब इस मामले में सरकार ने कोर्ट में जनवरी से फरवरी 2025 तक चुनाव कराने के कहा है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी को जान से मारने की धमकी: कहा- प्रधानमंत्री को बम से उड़ा दूंगा; पुलिस जांच में राजस्थान का निकला नंबर

इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील का कहना है कि नियमों के अनुसार नए चुनाव 6 महीने के भीतर होने चाहिए थे। लेकिन परिसीमन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से इसमें देरी हुई है और अगर परिसीमन पूरा नहीं हुआ है, तो मौजूदा परिसीमन के अनुसार चुनाव कराए जाने हैं।

विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की तैयारी कर रही बीजेपी

बीजेपी ने हाल ही में विधानसभा का चुनाव जीता है और लगातार तीसरी बार प्रदेश में अपनी सरकार बनाई है। नई सरकार के गठन होने के बाद से ही बीजेपी का फोकस निकाय चुनावों पर है और अब शहरों में चुनाव जीतना चाहती है। खबरों की मानें, तो निकाय चुनावों में उन पार्षदों को टिकट नहीं दिया जाएगा, जो विधानसभा चुनाव के समय दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ नजर आए थे। कहा जा रहा है कि बीजेपी नए चेहरों को मौका देगी और निकाय चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें-ओरछा में राम मंदिर के बाहर बड़ा हादसा: नशे में धुत्त ड्राइवर ने अलाव ताप रहे लोगों को कुचला, 7 की हालत गंभीर