Haryana Municipal Elections: हरियाणा में जल्द ही निकाय चुनाव हो सकते हैं। इसका अंदाजा बीजेपी की तैयारियों को देखकर लगाया जा रहा है। खबर है कि सीएम नायब सिंह सैनी ने आगामी निकाय चुनावों को लेकर विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की है। जिसमें यह रणनीति तैयार की गई है कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव हो जाएं और जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दें।
दरअसल, प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी का पूरा फोकस आगामी निकाय चुनावों को जीतने पर है। इसके लिए बीजेपी की ओर से मेगा प्लान भी तैयार कर लिया गया है। सीएम सैनी ने शहरों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी विधायकों और मंत्रियों को निर्देश भी जारी कर दिए है।
खबरों की मानें, तो सीएम सैनी ने मंत्रियों और विधायकों से कहा है कि वह दिसंबर से जनवरी 2025 तक अपने-अपने क्षेत्रों में रहें। वहां के लोगों की समस्याओं को सुनें और तुरंत समाधान निकालने के प्रयास करें। इसके अलावा सीएम सैनी ने शहरों में जल निकासी और साफ-सफाई और सड़कों पर फोकस करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। ताकि, लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो।
खबरों की मानें, तो संगठन ने पंचकूला में जो मीटिंग बुलाई गई थी, वो भी निकाय चुनावों को लेकर की गई थी। इस बैठक में बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा गया है कि वह ग्राउंड वर्क करना शुरू कर दें। जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि नए साल की शुरुआत में निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: सीएम नायब सिंह सैनी ने किया ऐलान, खुद भी मंत्रियों संग देखी फिल्म