Haryana Budget 2025: हरियाणा सरकार ने आम बजट 2025 को लेकर हरियाणा के नागरिकों से ऑनलाइन सुझाव मांगे हैं। इसके लिए वित्त विभाग की वेबसाइट के जरिए 100 शब्दों में अपना सुझाव दिया जा सकता है। इस मामले को लेकर फरीदाबाद के डिप्यूटी कमिश्नर विक्रम सिंह ने बताया कि फरवरी में प्रदेश सरकार का बजट सत्र प्रस्तावित है। हरियाणा सरकार ने बजट सत्र में आम लोगों की भागीदारी के लिए पहल की है। कोई भी व्यक्ति वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके राय दे सकेगा। 

सुझाव के लिए तीन प्रमुख श्रेणियां

डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से सुझाव के लिए तीन प्रमुख श्रेणियां बनाई गई हैं। इसके तहत बाकायदा क्षेत्रवार जरूरतों के अनुसार सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक सुझाव दिए जा सकेंगे। इन तीन श्रेणियों में आमजन स्कूल, एजुकेशन, हायर एजुकेशन, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल हेल्थ एंड रिसर्च, महिला एवं बाल विकास के साथ ही पुलिस और सामाजिक कल्याण के लिए सुझाव दे सकेंगे।  

ये भी पढ़ें: Nayab Saini Gift: सीएम नायब सैनी ने 2605 नए पटवारियों को दिए नियुक्ति पत्र, ट्रेनिंग पीरियड भी कम किया

कैसे दे सकेंगे अपने सुझाव

बता दें कि हरियाणा सरकार ने आमजन से आम बजट 2025 को लेकर सुझाव मांगे हैं। इसके लिए वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट finhry.gov.in या bamsharyana.nic.in पर जाकर सुझाव दिया जा सकता है। हरियाणा सरकार के आम बजट को लेकर सुझाव देने वाले व्यक्ति को यहां कुछ जानकारियां भरनी होंगी। सबसे पहले आपको सेक्टर चुनना होगा, यानी इन तीन श्रेणियों का ऑप्शन आएगा और आपको इन तीनों में से किसी एक श्रेणी को चुनना है। इसके बाद इसी पेज पर अपना नाम, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

अब व्यक्ति को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा। ओटीपी सब्मिट करने के बाद तीनों  सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक सुझाव की सब कैटेगरी के कई ऑप्शन आएंगे। आपको अपने अनुसार चयन करना है। इसके बाद वहां पर एक बॉक्स नजर आएगा, जिसमें 100 शब्दों या उससे कम शब्दों में अपना सुझाव लिखना होगा और सब्मिट करना होगा।

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, सीएम नायब सैनी बोले- दो लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी