हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: प्रदेश में अब लोगों को फिर से बनवाना पड़ेगा जाति प्रमाण पत्र, जानिये पूरी डिटेल्स

Haryana DSC Caste Certificate: हरियाणा में लोगों को फिर से जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। जाति प्रमाण पत्र के लिए कैसे करेंगे आवेदन। जानिये इसके बारे में पूरी जानकारी।;

Update:2025-01-19 18:17 IST
हरियाणा में फिर से बनेगा जाति प्रमाण पत्र।Haryana DSC Caste Certificate
  • whatsapp icon

Haryana DSC Caste Certificate: हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जाति प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी सहायता से लोगों को आरक्षण, शिक्षा,  रोजगार और योजनाओं के क्षेत्र में फायदा मिलता है। अब हरियाणा सरकार ने कास्ट सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा बदलाव किया है। हरियाणा में कई लोगों को फिर से जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। इस लेख में जाति प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम डिटेल्स के बारे में बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में एससी कैटेगरी के लोगों के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।प्रदेश में जो लोग SC कैटेगरी यानी अनुसूचित जाति के अंतगर्त आते हैं, इन लोगों को फिर से जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा। क्योंकि सरकार ने  SC कैटेगरी को दो भागों में डिवाइड कर दिया है। जिसकी वजह से लोगों को डीएसी का जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा।

इन जातियों को बनवान पड़ेगा DSC सर्टिफिकेट

सिकलीगर, बैरिया, सिरकीबंद, सपेला, सपेरा, सरेरा, सांसी, भेड़कुट, मनेश, सनसोई,  सनहाई,  सनहाल, पेरना, फेरेरा, ओड, पासी, नट, बड़ी, मेघ, मेघवाल मारिजा, मारेचा, मजहबी, मजहबी सिख, खटीक, कोरी, कोली,  कबीरपंथी, जुलाहा, गांधीला, गांडील, गोंडोला, डुमना, महाशा, डूम, गागरा, धर्मी, ढोगरी, धांगरी, सिग्गी, दारैन, देहा, धाय, धीया, भंजरा,चनाल, दागी बटवाल, बरवाला,  बौरिया, बावरिया, बाजीगर, बाल्मीकि, बंगाली, धानक इन सभी जातियों के लोगों को DSC का जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा।

सर्टिफिकेट बनवाने के लिए योग्यता और डॉक्यूमेंट्स

हरियाणा में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को राज्य का मूल निवासी हो जरूरी है। लेख में बताई गई जाति के लोग ही DSC सर्टिफिकेट बनवाने के योग्य हैं। DSC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदक के पास फैमिली आईडी, आधार कार्ड, फैमिली आईडी से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है। 

Also Read: फरीदाबाद से दिल्ली-नोएडा का सफर आसान, चार लेन होगी कालिंदी कुंज सड़क, इन लोगों को होगा फायदा

कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। 
  • DSC सर्टिफिकेट अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें, और लॉगिन की प्रक्रिया को पूरी करें। 
  • डीएससी सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरें। 
  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आवेदन पत्र सत्यापन के बाद डीएससी सर्टिफिकेट बन जाएगा। 

Also Read:  25 KM सड़क निर्माण के लिए PWD ने जारी किया टेंडर, 54 करोड़ की लागत से मार्च में शुरू होगा काम

Similar News