एक्शन में हरियाणा पुलिस: अब तक राजस्थान रोडवेज की 50 से ज्यादा बसों के काटे चालान, कंडक्टर ने महिला सिपाही से मांगा था किराया

haryana police vs rajasthan roadways
X
एक्शन में हरियाणा पुलिस
हरियाणा में राजस्थान रोडवेड की बसों के चालान कटने शुरू हो गए है। पिछले दो दिनों में 50 से ज्यादा बसों के चालान कट चुके है।

Haryana News: हरियाणा में महिला पुलिसकर्मी और कंडक्टर के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसके बाद से राजस्थान रोडवेज की बसों का चालान काटना शुरू कर दिया गया है। पिछले दो दिनों में करीब 50 से ज्यादा बसों के चालान काटे गए है। हरियाणा पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस भी इन बसों के चालान काटने में लग गई है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान रोडवेज के अलवर डिपो के मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार का कहना है कि हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस बसों के ड्राइवरों के सीट बेल्ट नहीं पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस साथ नहीं रखने, ओवर स्पीड और चालक की वर्दी नहीं पहनने समेत अनेक गलतियों के हिसाब से चालान कर रही है। इसके साथ ही पुलिस चालकों और परिचालकों को सचेत कर रही है कि भविष्य में वे ऐसा न करें। वहीं जब से पुलिस ने बसों का चालान काटना शुरू किया है, तब से हर डिपो में चालकों और परिचालकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही उन्हें वर्दी पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ओवर स्पीड में बस न चलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। ताकि, उनका चालान न कटे और वह यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो।

बता दें कि राजस्थान रोडवेज की एक बस में हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल सफर कर रही थी। जब कंडक्टर ने उनसे टिकट लेने के लिए कहा तो उन्होंने टिकट लेने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर और महिला पुलिसकर्मी की काफी बहस हो गई थी। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि कंडक्टर ने बस भी रास्ते में रुकवा दी थी। लेकिन, इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी ने किराया नहीं दिया था। इस बहस का एक वीडियो दो दिन पहले सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद से हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है और राजस्थान रोडवेज बसों के चालान कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story